जवारों की शोभायात्रायें निकाल किया मैया को समर्पित


कोंच। दुर्गा मां के साक्षात् स्वरूप जवारों की शोभायात्रायें निकाल कर उनका देवी मंदिरों में विसर्जन का सिलसिला लगातार जारी है। नवरात्र की अवसान वेला में आज बड़ी माता मंदिर साथ ही सिंहवाहिनी मंदिर पर भी विशाल मेलों का आयोजन किया गया जिनमें हजारों श्रद्घालुओं ने मैया का दर्शन लाभ प्राप्त किया।
शारदीय नवरात्र पर्व लगभग अवसान की ओर है, अष्टमी और नवमी की पूजा के बाद देवी पूजन के लिये आज महिलायें भारी संख्या में देवी मंदिरों में पहुंचीं। इसी के साथ खासतौर पर बुंदेलखण्ड में साक्षात् देवी स्वरूप माने बाले जवारों के विसर्जन का सिलसिला भी तेज हो गया है। मन्नत के अलावा परम्परागत रूप से बोये गये जवारों की दर्जनों बारियां बड़ी माता, शीतला माता, काली माता, माता राजराजेश्वरी तथा सीमावर्ती बैरागढ में मां शारदा के स्थानों पर शोभायात्रा निकाल कर ले जाई गई और मैया के दरबार में उन्हें समर्पित कर दी गईं। बड़ी माता मंदिर पर आज मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्घालुओं की भीड़ रही जिसने मैया का दर्शन लाभ प्राप्त किया। मंदिर कमेटी के लोगों ने वहां व्यवस्थायें सुचारू रूप से चलाने के उम्दा प्रबंध किये थे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment