👉 नवरात्रि के पावन बेला में शहर में पधारे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है। संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं को देखने पर तत्काल इसकी सुचना कंट्रोल रुम(100) नंबर पर दे। यातायात नियमों का पालन करे हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तमाल अवश्य करें। आपका जीवन अमूल्य है। शांति व्यवस्था कायम रखने में वाराणसी पुलिस का सहयोग करें।
E&E news
👉: वाराणसी:विधायक अजय राय की कड़ी सुरक्षा में एसीजेएम(6)की कोर्ट में पेशी, पेशी बाद वापस भेजा फतेहगढ़ जेल,अजय राय ने पेशी के दौरान मीडिया से बात करते अजय राय ने कहा की प्रदेश औए केंद्र सरकार के इशारे पर प्रताड़ित किया जा रहा है।अगली पेशी 31 अक्टूबर को है।
👉 पत्रकार के घर से तीन मोबाइल ले उड़ा चोर
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
कैंट थाना क्षेत्र के भीमनगर में बीती रात चोर ने पत्रकार मो.शाहिद खान(आज) के घर में कूद कर कमरे में रखा 3 कीमती मोबाइल पर हाथ साफ़ कर दिया।तीनों मोबाइल की कीमत लगभग 15 हजार है।उन्होंने कैंट पुलिस को चोरी की सुचना दी है।
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी
0 comments:
Post a Comment