उत्तर प्रदेश स्पेशल सुर्खियां

जालौन- पुलिस कप्तान, पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती,कुछ घंटों में बदमाशों ने लूट की दो बड़ी वारदातों को दिया अंजाम, पिरौना में बाइक में टक्कर मार 10 लाख और उरई में 14 लाख लूटकर रफूचक्कर, लगातार छापेमारी के बाबजूद पुलिस के हत्थे नहीं चढे शातिर दिमाग अपराधी।

वाराणसी-कांग्रेस विधायक अजय राय को कोर्ट से राहत नहीं,31 अक्टूबर को होगी मामले पर अगली सुनवाई,सीजेएम-6 कोर्ट में अजय राय को किया गया पेश,फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है विधायक अजय राय,विधायक अजय राय पर रासुका भी लगाया गया,प्रतिकार यात्रा में बवाल के आरोपी हैं अजय राय

लखनऊ-तोताराम को मंच पर शिवपाल के पास से हटाया गया,मंत्री शिवपाल के बगल में बैठे तोताराम को हटाया गया,शिवपाल के बगल में MLC एसआरएस यादव को बैठाया गया,शिवपाल के आने से पहले बगल की कुर्सी पर डटे थे तोता,पैकफेड की बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम के मंच का मामला,बूथ कैप्चरिंग समेत कई विवादों में फंसे हैं तोताराम यादव

अलीगढ़-ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप,ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचायी जान,इगलास कस्बे के मथुरा रोड का मामला

फतेहपुर-खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी,हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका,जहानाबाद क्षेत्र के बुढ़वा गांव की घटना

आगरा-अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को कुचला,मौत,नाराज लोगों हाथरस-अलीगढ़ हाइवे किया जाम,नाराज लोगों ने हाईवे पर किया हंगामा,पत्थरबाजी,एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया की घटना 

पीलीभीत-दो पक्षों में खूनी संघर्ष,7 लोग गंभीर घायल,सभी लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,कच्ची शराब बेचने की शिकायत पर हुआ विवाद,एक पक्ष के लोगों पर पुलिस से शिकायत का आरोप,बीसलपुर थाना क्षेत्र के अहीरापुर गांव की घटना

लखनऊ-पैकफेड के नये भवन का हुआ लोकार्पण,कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने किया लोकार्पण,पीसीएफ के चेयरमैन आदित्य यादव मौजूद,राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता मौजूद,प्रिंसिपल सेक्रेटरी सहकारिता किशन सिंह अटोरिया मौजूद,पैकफेड के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद,45 करोड़ की लागत से बना 11 मंजिला पैकफेड भवन,गोमतीनगर विस्तार में पैकफेड का नया भवन

गाजियाबाद-आशु मलिक समर्थकों ने पुलिस पर आरोप लगाया,पंचायत चुनाव में गाजियाबाद में गड़बड़ी का आरोप,गाजियाबाद प्रशासन पर भी मलिक समर्थकों का आरोप,बीएसपी प्रत्याशी की पुलिस प्रशासन ने की मदद,आशु मलिक के भाई जिला पंचायत चुनाव लड़ रहे थे

बहराइच-दो पशु तस्करों को लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा,पशु तस्करों के पास से खाल और सींग बरामद,बहराइच के रामगांव इलाके का मामला

नोएडा-थाना-49 के एसओ और दारोगा पर केस दर्ज,जमीन कब्जाने,वसूली की धाराओं में केस दर्ज,बादलपुर थाने के तत्कालीन एसओ है मनोज यादव,थाना-49 के होशियारपुर इलाके की घटना

मैनपुरी-जर्जर पुल का मलबा गिरने से व्यक्ति की मौत,बेबर थाना क्षेत्र के नहरीया के पास की घटना

मथुरा-ज्वाइंट सेल्स टैक्स कमिश्नर बीके अग्रवाल के घर छापा,कृष्णानगर में आय से अधिक सम्पत्ति मामले में छापेमारी,आगरा क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने घर पर मारा छापा,छापे में टीम ने परिजनों से की पूछताछ,दस्तावेज खंगाले,झांसी के ज्वाइंट सेल्स टैक्स कमिश्नर हैं बीके अग्रवाल

बांदा-अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका,2 लोग गंभीर रुप से झुलसे,कानपुर रेफर,बांदा के ओरन कस्बे में धमाके से दहशत

शाहजहांपुर-युवक की ईंट से कूच-कूचकर बेरहमी से हत्या,बदमाशों ने युवक की हत्याकर शव मैदान में फेंका,सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट इलाके की घटना

मेरठ-युवक की चाकू से गोदकर हत्या से सनसनी,मेवला फाटक के पास से मिला युवक का शव,टीपीनगर के मेवला फाटक के पास मिला शव

बांदा - रोडवेज बस पलटने से दो लोगों की दबकर मौत,स्कूटी सवार दो लोगों की दबकर मौके पर मौत,बबेरु कोतवाली के मुरौल गांव के पास की घटना

ग्रेटर नोएडा-संदिग्ध हालात में टीचर ने घर में की खुदकुशी,पुलिस को बिना सूचना दिए कराया गया अंतिम संस्कार,जेवर थाना क्षेत्र के दयानकपुर इलाके की घटना

एटा-सीजेएम कोर्ट में पुष्पेंद्र यादव ने किया सरेंडर,कल पुलिस ने आरोपी के घर दी थी दबिश,सीओ को धमकाने,अभद्रता करने का मामला,पुलिस को चकमा देकर पुष्पेंद्र यादव ने किया सरेंडर,एटा पुलिस नहीं पकड़ पाई पुष्पेंद्र यादव को,एटा पुलिस और एलआईयू की इंटेलीजेंस फिर फेल

वाराणसी-नारायणपुर में प्रेमिका की हत्या का खुलासा,गला दबाकर हत्याकर शव को कुएं में फेंका,प्रेमिका की बेटी से बनाना चाहता था संबंध,प्रेमी ने विरोध करने पर की प्रेमिका की हत्या,अहरौरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment