कोंच। दशहरा पर्व पर बैसे तो मिठाईयां घर ले जाने का चलन काफी पुराना है और इसके लिये मिष्ठान्न विक्रेता तैयारियों में जुटे नाना प्रकार की मिठाईयां बनाने में जुटे हैं, लेकिन कोंच में खासतौर पर इस पर्व पर पान और इमरती का बिशेष महत्व देखते हुये जहां पान बिक्रेता अपनी दुकानों को सजाने में लगे हैं, वहीं इमरती को भी रेडीमेड रूप दिया जा रहा है ताकि मांग के अनुरूप इसकी आपूर्ति की जा सके। महाकालेश्वर मिष्ठान्न भंडार, गिर्राजजी मिष्ठान्न भंडार, मोहन मिष्ठान्न भंडार के अलावा कस्बे में दर्जनों दुकानों पर मिठाईयां तैयार की जा रही हैं। कोंच में पान की भी कई प्रतिष्ठित दुकानें हैं जो कल के लिये तैयारियां कर रहे हैं। कल की भीड़भाड़ को देखते हुये लोगों ने मिठाई और पान के एडवांस में अपने ऑर्डर लगा रखे हैं।
bhakti
0 comments:
Post a Comment