उत्तर प्रदेश पर सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें

लखनऊ-5 जिलों में तीसरे चरण के लिए वोटिंग आज,कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर में वोटिंग आज,उन्नाव और आगरा में भी आज होगा मतदान,जिला पंचायत सदस्य की 59 सीटों पर आज मतदान,जिला पंचायत के लिए 955 प्रत्याशी मैदान में,क्षेत्र पंचायत 1496 पदों के लिए वोटिंग आज होगी,क्षेत्र पंचायत के लिए 7440 प्रत्याशी मैदान में,पांच जनपदों में 3551 मतदान स्थल पर होगी वोटिंग
21.19 लाख मतदाता आज करेंगे मतदान,सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

कानपुर देहात-बच्चों के विवाद में किशोर को घोड़ी से बांधकर दौड़ाया,घोड़ी के दौड़ने पर बंधे किशोर की घिसटकर मौत,घटना के 2 दिनों के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
आरोपी मदारी की पुलिस ने नहीं की अबतक गिरफ्तारी,रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रजपुरवा गांव की घटना

झांसी-ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग,दमकल की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं,आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक,शहर कोतवाली क्षेत्र के मिनरवा चौराहे की घटना

लखनऊ-प्रापर्टी डीलर के घर हथियारबंद बदमाशों ने की लूट,परिवार को बंधक बनाकर आभूषण,लाखों की नगदी लूटी,काकोरी थाना क्षेत्र के सिकरौरी गांव में की घटना

कानपुर-नशे में धुत डॉक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत,डॉक्टर को लोगों ने पीटा,कार में की तोड़फोड़,कानपुर के सिविल लाइन क्षेत्र की घटना

लखनऊ-गोमती नगर में फिक्की फ्लो में बोले सीएस आलोक रंजन,मनुष्य को कर्म के प्रति रहना चाहिए पूर्ण ईमानदार-आलोक रंजन,कर्म ही इंसान को बनाता है महान-आलोक रंजन

जौनपुर-पूर्वांचल विवि में चपरासी की फर्जी नियुक्ति उजागर,4.50 लाख में रजिस्ट्रार के फर्जी साइन से नियुक्ति,लेखा विभाग के लिपिक सुरेशचंद्र राम पर आरोप,रजिस्ट्रार ने पुलिस से की मामले की शिकायत

गोरखपुर-पूर्वाचंल में इंसेफ्लाइटिस का कहर जारी,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत,3 नए बच्चे हुए भर्ती,108 मरीजों का जल रहा इलाज

गोरखपुर-जिला अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा,नर्स की लापरवाही से हुई मरीज की मौत,परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा

वाराणसी-कैंट स्टेशन के एस्केलेटर में फंसकर बच्चा घायल,टेक्नीशियन की सतर्कता से बचा बच्चे का पैर,घायल बच्चा बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती,वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की घटना

भदोही-ग्रामीणों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव,मतदान से रोकने पर नाराज लोगों का घेराव,सत्ता पक्ष के लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप,गोपीगंज थाने के अंधेरीपुर गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन

गाजियाबाद-फाइव स्टार होटल में खुदकुशी का मामला,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि,परिजनों ने महिला,भाई,पति के खिलाफ शिकायत,इंदिरापुरम थाने के रेडिसन ब्लू होटल की घटना

हरदोई-बीएसपी प्रत्याशी समेत 2 लोगों पर केस दर्ज,बीएसपी नेता का पुलिस पर दवाब में केस का आरोप,सत्तापक्ष के दवाब में गलत मुकदमे का आरोप
टड़ियावा थाने में दर्ज हुआ दोनों पर मुकदमा

हरदोई-स्ट्रांग रुम के बाहर से मतपेटी लूटने का प्रयास,पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,दर्जन भर लोगों पर मुकदमा दर्ज,हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र का मामला

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment