"बच्चों से छिनता उनका बचपन"
उ.प्र.के कानपुर जिले के गोपाला टावर के पास
एक बच्ची रस्सी परखेल दिखाकर अपना और घरवालो
का पेट भर रही है|बच्ची के बचपन के ये दिन पढ़ने, खेलने के है,जबकि वह तो शिक्षा से बिलकुल अनजान है|तो एक बार फिर से लोगो ने देश के गौरव पर
सवाल खड़े कर दिए है|
रिपोर्टर-आदित्य कुमार
kumaar.aditya1997@gmail.com
Mo.-8574646270
कैंट स्टेशन के स्वचालित सीढी मे बालक का पैर फंसा. गंभीर. ट्रामा सेंटर मे भर्ती.
रेलवे अधिकारी कर रहे जांच. रेल मंत्री के जनपदीय क्षेत्र मे हुई घटना से अधिकारी सकते मे.
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी
0 comments:
Post a Comment