नगर में गणेश उत्सव की धूम

नगर में गणेश उत्सव की धूम

जालौन
रामपुरा नगर में गणेश उत्सव की धूम मची मनो नगर खुशी से नाच रहा हो
गणेश उत्सव के पहले दिन ही नगर वासियों में खुशियों के रंग भर गये मुख पर मुस्कान चले जा रहे गणपति बब्बा के दर्शन को गली गली में बब्बा की जय जयकार हो रही है
नगर में युवाओं ने गणपति बब्बा कमेटी गठित कर मूर्ति स्थापित की अध्यक्ष-सुबोध सिंह के दिशा निर्देश कर कार्यकर्तो ने सुन्दर झांकी सजाई विघ्नहर्ता गणपति बब्बा की झांकी नगर वासियों को लुभा रही थी बब्बा के गीतों में सभी झूम रहे थे पुजारी-राघवेन्द्र उपाध्याय ने गणपति बब्बा का बिधि बिधान पूजन कर आरती की प्रसाद वितरण करया गया नगर वासियों ने प्रसाद पान कर गणपति बब्बा के गीतों को गुनगुनाते हुए घर गये।
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता धीरू महाराज, संतोष प्रजापती, हरीबाबू, गोपाल, गौरव, जितेंद्र, प्रदीप, अंकुर, राममोहन यादव ने बड़े उत्सव से हिस्सा लिया।

By - Ramakant Soni

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment