शाम ७ बजे तक की बड़ी खबर

शाम ७ बजे तक की बड़ी खबर

लखनऊ-जिलेवार नहीं बल्कि ब्लॉकवार होगा पंचायत चुनाव,प्रत्येक जिले में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव,ब्लॉक और जिला पंचायत वार्ड के आधार पर चुनाव-पहले चरण में 74 जिलों के 218 ब्लॉक में होगा,पहले चरण में 74 जिलों के 921 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव ;दूसरे चरण में 73 जिलों के 203 ब्लॉक में होगा चुनाव,दूसरे चरण में 73 जिलों में 892 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव ;तीसरे चरण में 74 जिलों के 208 ब्लॉक में होगा चुनाव,तीसरे चरण में 74 जिलों में 890 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव ;चौथे चरण में 74 जिलों के 109 ब्लॉक में होगा चुनाव,चौथे चरण में 74 जिलों के 843 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव.....जानकारी के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लें जानकारी,www.see.up.nic.in के election live लिंक पर करें क्लिक

कुशीनगर-एक्सीडेंट में छात्रा की मौत के बाद बवाल का मामला,प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,प्रदर्शनकारी छात्रों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए,हंगामा कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया

मुरादाबाद-युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,बाइक सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली,सिविल लाइन के कपूर कंपनी की घटना

सीतापुर-जिला अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म,4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद काम पर लौटे डॉक्टर,बीती रात तीमारदारों-डॉक्टर में हुई थी मारपीट

बलिया-नियुक्ति पत्र न मिलने पर शिक्षकों का प्रदर्शन,माल गोदाम तिराहे पर शिक्षकों ने लगाया जाम,शिक्षा विभाग अधिकारी और पुलिस बल मौके पर,जूनियर हाईस्कूल में होनी है शिक्षकों की नियुक्ति

इलाहाबाद-राज्य सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका,कानपुर में लोहिया बॉटेनिकल गार्डन प्रोजेक्ट पर रोक,प्रस्तावित स्थल पर पेड़ काटने के ठेके पर भी लगाई रोक,55 लाख में लगे पेड़ों के काटने का ठेका 7.5 लाख में,हाईकोर्ट में मामले पर 5 अक्टूबर को होगी सुनवाई

बाराबंकी-नहर से सिंचाई के विवाद में बमबाजी और फायरिंग,14 साल के मासूम की फायरिंग में मौत, 3 घायल,बदोसराय पुलिस की लापरवाही से हुई बड़ी घटना

इलाहाबाद-ग्राम पंचायत,पंचायत सदस्यों के चुनाव का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई 24 सितंबर तक टली,यूपी सरकार का जवाब दाखिल न होने पर सुनवाई टली,हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट में है मामला 

दिल्ली-एनएचआरसी ने प्रमुख सचिव बेसिक को नोटिस भेजा,लखनऊ में मिड-डे-मील खाने से बीमार बच्चों का मामला,मिड-डे-मील खाने से 82 बच्चे बीमार पड़े थे,एनएचआरसी ने डिम्पल वर्मा से जवाब तलब किया,लखनऊ के पुलिस और प्रशासन को भी नोटिस भेजा

लखनऊ-एनिमल हस्बेन्ड्री के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को मिला पुरस्कार,दिल्ली में पिछले हफ्ते लीडरशिप समिट में मिला पुरस्कार,प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता ने दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण किया,प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता का बयान-एनिमल हस्बेन्ड्री के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की,यूपी को एनिमल हस्बेन्ड्री में प्रथम पुरस्कार

लखनऊ-ग्राम प्रधान और सदस्य चुनाव स्थगित करने का मामला,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई 29 तक टली

लखनऊ-सीएमएस की छात्रा को अगवा के दुष्कर्म का प्रयास,अज्ञात लड़कों ने आगवाकर किया रेप का प्रयास,गोमती के किनारे बंधे पर घायल हालत में मिली छात्रा,गोमतीनगर के विशालखंड सीएमएम में 11वीं की है छात्रा

ग्रेटर नोएडा-बुलंदशहर के ज्वैलर्स से 80 किलो चांदी लूटी,एक्सप्रेस-वे पर 3 बदमाश चांदी लूटकर फरार,कुलसेरा इलाके से बरामद हुई ज्वैलर्स की कार,दिल्ली से बुलंदशहर जा रहा था ज्वैलर्स,सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर हुई वारदात

हापुड़-1700 किलो का भैंसा बना लोगों के आकर्षण का केंद्र,खरीददारों ने भैंसे की 13 लाख की बोली लगाई,हापुड़ कोतवाली के फिरोज बिल्डिंग मोहल्ले में है भैंसा

सहारनपुर-पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार,लूटी गई स्कॉर्पियो कार 3 तमंचे, बाइक बरामद,देवबंद कोतवाली क्षेत्र के काशमपुर से बरामदगी

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment