रोडवेज अब बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों को एक रुपये में पांच लाख रुपये का बीमा देगा

रोडवेज अब बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों को एक रुपये में पांच लाख रुपये का बीमा देगा। बस हादसे में अगर मुसाफिर मौत हो जाती है तो परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये मुआवजा दे दिया जाएगा। इसके लिए बसों में एक रुपये प्रति टिकट सेस लगेगा। इसका प्रस्ताव बुधवार को परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। जहां से इसे हरी झंडी मिलना तय माना जा रहा है।

परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आलोक अग्र्रवाल के मुताबिक यह अपने आप में अनूठी योजना है और खास बात यह है कि इसमें किसी बीमा कंपनी को शामिल नहीं किया गया है बल्कि इसे रोडवेज ही चलाएगा। वित्त नियंत्रक के मुताबिक इस तरह की कोई योजना अभी तक नहीं चल रही है। इससे हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के आश्रितों को आर्थिक मदद मिल सकेगी
।सूर

By ~ Sheru Khan

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment