आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोशियसन

आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोशियसन

पत्रकार साथियों को एक साथ लाने का हम सदैव प्रयास करते है. और करते रहेंगें, परन्तु अब जो सिलसिला चला है वो यह है कि जिला, तहसील पर एक नही अनेक संगठन बना कर छोटे छोटे समूह बना लिए और आपस में ही एक दूसरे की पोल खोलकर कमजोर कर रहे है. वक्त का फायदा उठाकर दुश्मन पटकनी दे देता है तब वो समूह लड़ नही पाता, विडम्बना है कि अनेको संगठनों ने भी अपने ग्रुप बना लिए, सबने अपना फायदा देखा, पत्रकारों को क्या मिला.... बाबा जी का.....
पत्रकारों पर अब फर्जी डा. और खबरों पर बौखलाये थानेदार फर्जी मामले बना रहें और जेल पहुंचाने की व्यवस्था कर रहें है और हम नापुंशको की मांनिन्द चुप बैठे है, नहीं इस तरह ना बैठकर पूरी शक्ति के साथ पत्रकारों को बिगुल फुंकना होगा, अपने भाईयों के लिए लड़ना होगा. वरिष्ठ पत्रकारों को आगे आकर नई पीड़ी को राह देनी होगी, वर्ना खबर लिखने वाला हर पत्रकार किसी ना किसी बहाने झूठे मामलों में जेल की सलाखों के पीछे नजर आयेगा.
जयहिन्द

पत्रकार एकता जिन्दाबाद नही,
पत्रकार एकता बनानी होगी
तब
जिन्दाबाद

कृष्णा पंडित वाराणसी
9889187040

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment