बहु की हत्या कर दफन कर देने वाला ससुर पुलिस के हत्थे चढा

बहु की हत्या कर दफन कर देने वाला ससुर पुलिस के हत्थे चढा
रामपुरा-जालौन
अपनी ही बहू की
हत्या कर उसके शव को खेत में दफन कर देने के मामले में वांछित
आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि रामपुरा थाने के ग्राम उदोतपुरा जागीर में
प्रदीप कुमार ने अपनी
पत्नी नीरज के गायब हो जाने
की रिपोर्ट पुलिस में 1 सितम्बर को दर्ज कराई
थी। पुलिस नीरज को तलाश
ही कर रही थी कि शनिवार
को प्रदीप थाने पहुंच गया और एसओ रामपुरा से बोला
कि उसकी पत्नी गायब नहीं
हुयी है बल्कि उसकी हत्या कर
दी गयी है। हत्या करने वाले कोई और
नहीं उसके माता-पिता है। इसी कारण वह
घटना को छुपा रहा था लेकिन अब उससे पाप का यह बोझ बर्दास्त
नहीं हो रहा। नतीजतन वह असलियत
का खुलासा करने थाने आ गया हैं।
पुलिस ने बाद में उसकी निशानदेही पर
खेत में दफन की गयी नीरज
की लाश के अवशेष खुदाई कराकर बरामद कर लिये।
इसी बीच आरोपी ससुर और
सास पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे। जिनकी
गिरफ्तारी के लिये लगातार दविश दी जा
रही थी। इसी
बीच आज पुलिस को अपने प्रयास में तब
कामयाबी मिल गयी जब मृतका का फरार
ससुर बृजेश कुमार दोहरे उसके हत्थे चढ़ गया। थानाध्यक्ष
हेमन्त कुमार का कहना है कि एक-दो दिन में आरोपी
सास भी पकड़ ली जायेगी।
उधर सास ससुर द्वारा बहू की हत्या के उक्त मामले
की असल वजह मालूम नहीं हो पा
रही है। घोषित रूप से तो इसे दहेज हत्या ठहराने
की कोशिश की जा रही है।
लेकिन कानाफूसी की दमदार चर्चाओं में
बताया गया है कि ससुर ममता से जबरन सम्बन्ध बनाना चाहता था
लेकिन ममता विरोध कर रही थी
जिसकी वजह से ससुर ने उसकी हत्या
कर दी। बृजेश की पत्नी ने
भी इसमें उसका साथ दिया।

By - Ramakant Soni

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment