शायर शाहिद मिर्जा शाहिद को राष्ट्रीय भाष्य गौरव पुरस्कार
*******
जाने-माने शायर शाहिद मिर्जा शाहिद को राष्ट्रीय भाष्य गौरव पुरस्कार के लिए चुना गया है। नागपुर महाराष्ट्र से संचालित आनंद ही आनंद फाउंडेशन की ओर से साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले साहित्यकारों के चयन के लिए सतीश सक्सेना की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपने स्तर से देश-विदेश में सक्रिय साहित्यकारों का अवलोकन करने के उपरांत सात नामों का चयन किया। जिनकी घोषणा हिन्दी दिवस के अवसर पर की गई।आचार्य विवेक जी द्वारा संचालित फाउंडेशन द्वारा चयनित इन सात नामों में अनुराग शर्मा व राकेश खंडेलवाल यूएसए में रह रहे हैं।जबकि देश भर सेचुने गए पांच साहित्यकारों में शाहिद मिर्जा शाहिद व सरवत जमाल उत्तर प्रदेश से हैं। इनके अलावा रवि रतलामी भोपाल से, शहरोज कमर रांची से, सुशील सिद्धार्थ नई दिल्ली से हैं। फाउंडेशन के सचिवालय प्रभारी अरविंद पाटण करने बताया कि चयनित प्रतिभाओं को यह पुरस्कार नौ मार्च 2016 को कवि दिवस के अवसर पर बैतूर शहर में आचार्य विवेकजी के कर कमलों से प्रदान किए जाएंगे। चयन समिति में सतीश सक्सेना के साथ संतोष त्रिवेदी, गिरीश पंकज, सलिल वर्मा व इस्मत जैदी शामिल रहे। इस पुरस्कार की घोषणा के साथ ही शाहिद मिर्ज़ा शाहिद को अनेक साहित्य प्रेमियों ने बधाई दी है।
फाउंडेशन सचिवालय प्रभारी श्री अरविन्द पाटणकर नंबर 08975583900
09860979564
08956458660
By - Shahid Mansoori
0 comments:
Post a Comment