शाम 9 बजे तक की बड़ी खबर
लखनऊ - लखनऊ के थानेदार पुलिस व्यवस्था पर भारी हैं, ताबड़तोड़ डकैती के बाद भी एसओ पर एक्शन नहीं, जानकीपुरम, काकोरी के एसओ पर एक्शन नहीं, डकैती के बाद मर्डर की वारदात से फैली दहशत, मड़ियांव में भी लूट और डकैती की वारदातें, सब ऊपर की सिफारिश पर तैनात,कौन लेगा एक्शन?
दिल्ली - व्यापार पर बेहतर वातावरण पर विश्व बैंक की रिपोर्ट, व्यापार के मामलों में बेहतर वातावरण पर रिपोर्ट जारी, देश में उत्तर प्रदेश को मिला 10वां स्थान, पहले स्थान पर गुजरात, उत्तराखंड 23वें स्थान पर
लखनऊ - प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का प्रोग्राम तय, पीएम विजिट का मिनट टू मिनट प्रोग्राम तय, 2.30 से 7.40 बजे तक प्रधानमंत्री रहेंगे वाराणसी में, BHU के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे मोदी, DLW के गेस्ट हाऊस में करेंगे विशिष्टों से मुलाकात, वाराणसी रिंग रोड,NH-56 के निर्माण का होगा शुभारंभ
लखनऊ - प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर वीडियो कॉफ्रेंस, वाराणसी के अफसरों के साथ मुख्य सचिव की वीसी, वीसी में मुख्य सचिव के साथ DGP,ADG एलओ भी शामिल
गोरखपुर - इंसेफ्लाइटिस का कहर,3 दिन में 21 मरीजों की मौत, 3 दिन में इंसेफ्लाइटिस के 63 नए मरीज भर्ती, 143 मरीजों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, जनवरी से अबतक 180 से ज्यादा मरीजों की मौत
लखीमपुर खीरी - जेई से पीड़ित 5 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, एक माह में बीमारी से 8 बच्चों की हो चुकी है मौत, जिला अस्पताल में जेई के 14 मरीज भर्ती, स्वास्थ्य विभाग नहीं कर पा रहा जेई की रोकथाम
गोरखपुर - इंसेफ्लाइटिस से मौतों पर सीएम अखिलेश गंभीर, सीएम के निर्देश पर मंत्री अंबिका चौधरी का दौरा, कमिश्नर,डीएम,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के साथ बैठक
गोरखपुर - वार्ता की टेबल पर फिर नहीं आया गीता प्रेस प्रबंधन, चिट्टी देकर 4 दिनों की और मोहलत मांगी, कर्मचारी और गीता प्रेस प्रबंधन में जारी है गतिरोध, 8 अगस्त से बंद है प्रिंटिंग का काम
लखनऊ - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजभवन पहुंचीं, गवर्नर राम नाईक से स्मृति ईरानी की मुलाकात, न्यू एजुकेशन पॉलिसी बैठक में आई हैं लखनऊ
लखनऊ - राम मनोहर लोहिया लॉ विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन, शिक्षामित्रों ने लॉ विवि गेट पर किया प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने जा रहे थे शिक्षामित्र
महोबा - बीएसए कार्यालय पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन, समायोजन रद्द होने के विरोध में किया प्रदर्शन, प्रदर्शन में सहायक अध्यापिका को हार्ट-अटैक, आईसीयू में भर्ती, विशालनगर कबरई की शिक्षिका को हार्ट-अटैक
शाहजहांपुर - शिक्षामित्रों के बीमार होने का लगा तांता, 5 शिक्षामित्र जिला अस्पताल में भर्ती, हाईकोर्ट के फैसले से बीमार हो रहे शिक्षामित्र
जौनपुर - नाबालिग से रेप,हत्या में दोषी को उम्रकैद की सज़ा, अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सुनाया फैसला, 42,500 रुपए का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया, 12 फरवरी 2008 में बरसठी में हुई थी वारदात
बिजनौर - बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते कैमरे में कैद, बिजली की लाइन बदलने के नाम जेई ने ली रिश्वत, उपभोक्ता ने जेई के घूस लेने का वीडियो बनाया, किरथपुर थाना क्षेत्र की घटना
मुजफ्फरनगर - मंत्री शिवपाल ने किया खतौली तहसील का उद्घाटन, भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं,कोई भर्ती के नाम पर पैसे मांगे तो शासन को दें सूचना-शिवपाल
शामली - पुलिस ने युवक को जूतों से दबाकर पीटा, एक दारोगा और दो सिपाहियों ने जमकर पीटा, चोरी के आरोप में युवक को बीच बाजार पीटा, कांधला थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ - कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री का यूपी दौरा, कल बदायूं और पीलीभीत जाएंगे मिस्त्री-निर्मल खत्री, 16 सितम्बर को मिस्त्री और निर्मल खत्री जाएंगे संभल, शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
अंबेडकरनगर - समाज कल्याण विभाग में 3 करोड़ के घोटाले का मामला, रानी लक्ष्मीबाई योजना के चेकों में गड़बड़ी का आरोप, समाज कल्याण अधिकारी ने 3 कर्मियों पर दर्ज कराया केस, अकबरपुर कोतवाली में दर्ज किया गया घोटाले का मुकदमा
लखनऊ - मऊ में युवती की हत्या का मामला, जल्द होगी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-आईजी, DGP मुख्यालय की क्राइम सेल को मॉनिटरिंग का जिम्मा, आरोपियों पर होगी गैंगस्टर और एनएसए में कार्रवाई
By - Krishna Pandit
0 comments:
Post a Comment