"ये पब्लिक है भाई,सब जानती है पब्लिक है"
रेलवे रोजाना ही दुर्घटना से बचाव की कोई न कोई न्यूज़ अख़बार में या टी.वी.में देती ही रहती है ,लेकिन पब्लिक है की मानती नही हैँ| ट्रेन चालक के हॉर्न देने पर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैँ| लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज आते हीनही हैँ क्योंकि जहां एक तरफ ट्रेन जा रही है,
दूसरी तरफ दूसरी ट्रेन आने को है|क्रासिंग बंद होने के बावजूद एक बाइक सवार व्यक्ति क्रासिंग पार कर रहा है|इसी बीच अगर कोई घटना घट जाती है तो रेलवे को जिम्मेदार ठहराया जाता है |
"आखिर लोग कब अपनी जान की परवाह करेंगे"
By - Aditya kumar
0 comments:
Post a Comment