फार्च्यूनर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर,घायल

फार्च्यूनर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर,घायल

शिवपुर थाना क्षेत्र के यूपी कॉलेज गेट के समीप रविवार की रात 9 बजे एक तेज रफ़्तार फार्च्यूनर स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए टकटकपुर की ओर भाग गया। जिसमें यूपी कॉलेज कैम्पस निवासी स्कूटी सवार रिंकू सिसोदिया(36)गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगों ने निजी चिकित्सालय में इलाज को भेज दिया।लोगों का कहना है कि जिस फार्च्यूनर ने टक्कर मारी है वो गाड़ी टकटकपुर निवासी किसी सपा नेता की है।

By - Sheru Khan
7860723699

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment