पत्रकारिता को गरीबों को न्याय दिलाने का हथियार

पत्रकारिता को गरीबों को न्याय दिलाने का हथियार बनाया राजीव ने-विनोद चतुर्वेदी 
पुण्य तिथि पर नवाजे गये 👉हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक के टॉपर्स
👉 कला, संस्कृति, चिकित्सा, शिक्षा और रंगकर्म में उल्लेखनीय के लिये भी हुये सम्मान
कोंच-उरई। नगर के जाने माने समाजसेवी, बरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब कोंच के संस्थापक कीर्तिशेष राजीव तलवाड़ की आठवीं पुण्य स्मृति में बीती देर शाम स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित गरिमापूर्ण श्रद्घांजलि और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जिले की तमाम हस्तियां जुटी थीं, मौका था हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक के नगर में टॉपर्स रहे छात्र छात्राओं को स्व. राजीव तलवाड़ स्मृति पुरस्कारों से नवाजे जाने का। मंच किसी गुलदस्ते की तरह सजा था जिस पर सपा, कांग्रेस और भाजपा के नामचीनों के अलावा शिक्षा क्षेत्र की हस्तियां एक साथ विराजमान थीं। इस समारोह में शिक्षा, संस्कृति, चिकित्सा, कला और रंगकर्म के क्षेत्रों में अपना अतुलनीय योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया।
    वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व बार संघ अध्यक्ष संतलाल अग्रवाल की अध्यक्षता, पूर्व उरई सदर विधायक व प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य तथा मौजूदा सदर विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन के विशिष्ट आतिथ्य में राजीव तलवाड़ शिक्षा समिति के तत्वाधान में संजोये गये इस कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य राजेन्द्र द्विवेदी ने किया। नरोत्तम स्वर्णकार ने श्रद्धांजलि गीत के माध्यम से कीर्तिशेष राजीव तलवाड़ को श्रद्धाप्रसून अर्पित किये। मुख्य अतिथि विनोद चतुर्वेदी ने कीर्तिशेष राजीव तलवाड़ के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में अपने अनुभव सुनाते हुये उन्हें निहायत ही नेकदिल, स्पष्टवादी और गरीबों का सहायक बताते हुये कहा कि उन्होंने न सिर्फ समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कलम के तीखेपन से लोगों को परिचित कराया। उन्होंने पीत पत्रकारिता की हमेशा मुखालफत की और पत्रकारिता को गरीबों को न्याय दिलाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। उनकी कमी आज समूचे कोंच को खलती है लेकिन उनके बेटे राहुल तलवाड़ के कार्य उस कमी की भरपाई करने में सक्षम हैं और ऐसे बेटे पर कोई भी पिता गर्वानुभूति कर सकता है। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच, पत्रकार रमेश तिवारी, पुरूषोत्तमदास रिछारिया ने उनके साथ की गई पत्रकारिता को लेकर अपने अविस्मरणीय अनुभव बांटे। अन्य वक्ताओं मूलचंद्र निरंजन, प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, डॉ. हरिमोहन गुप्त, व्यापारी नेता सुनील लोहिया, दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव, संतलाल अग्रवाल, अनिल वैद, सपा नेता राजेन्द्र चमरसेना, रामकिशोर पुरोहित आदि ने भी स्व. राजीव तलवाड़ के व्यक्तित्व को सराहनीय बताते हुये उनके समाजसेवा के कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। आभार रमेश तिवारी ने जताया जबकि पुरस्कार वितरण में राहुल तलवाड़ ने कहा कि वे अपने पिता की याद में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इस दौरान लालप्रताप सिंह, रमेशदत्त मिश्रा, चंद्रप्रकाश निरंजन, गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय गोयल, प्रमोद शुक्ला, अजय रावत, राकेश अग्रवाल, कृष्णकुमार शर्मा, किशोर यादव, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सुनील शर्मा, मयंक मोहन गुप्ता, केके यादव, संजय सिंघाल, चै. सतीश अग्रवाल, प्रभुदयाल गौतम, रामखिलावन निरंजन, सुरेन्द्र कक्का, दिलीप अग्रवाल, ओमप्रकाश कौशिक, हाजी सेठ नसरूल्ला, डॉ. बाबूराम शर्मा, हरिश्चंद्र तिवारी, सतीश चैधरी, रामखिलावन निरंजन, महेन्द्र सोनी, श्याममोहन रिछारिया, ब्राह्मण महासभा के महामंत्री अनुरूद्ध मिश्रा, अनिल पटैरया, सुरेन्द्र कक्का, राममोहन रिछारिया, अरविंद भाटी, अरूण बंगाली, राघवेन्द्र तिवारी, संजय सोनी, अनुराग गुप्ता, नरेन्द्र मयंक, लालसिंह यादव, मनोज दूरवार, राकेश बादशाह, अनिल रिछारिया, मिरकू महाराज, अभिषेक रिछारिया, धर्मेन्द्र राठौर, जावेद मंसूरी, आनंद सेठ,  संतोष नायक, पप्पू धनौरा, विजय सिंह निरंजन पनयारा, छुन्ना विरगुवां, रवि गौतम, शिवांग दुवे, नरेन्द्र मयंक, अनिल पटेल सहित दो सैकड़ा से ऊपर लोग मौजूद रहे।

By - Ramakant Soni ( E& E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment