ब्रेकिंग-चन्दौली- कलयुगी मामा ने पटक कर 4 वर्षीया भांजी की हत्या की. मुन्ना जायसवाल व सोनी जायसवाल की पुत्री स्नेहा को किसी बात पर उसके सगे मामा संतोष जायसवाल ने पिटाई के बाद पटक दिया; जिससे मौके़ पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मामा फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक़ एेसा कोई मामला नहीं; गिरकर चोटिल हो गई थी बच्ची. जिसकी इलाज के दौरान एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई. मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र का मामला.
By - Sheru Khan
7860723699
0 comments:
Post a Comment