उत्तर प्रदेश पर शाम 8 बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश पर शाम 8 बजे तक की बड़ी खबरें
------------------------------------------------------------

लखनऊ - सीएम अखिलेश यादव हिंदी दिवस समारोह में लेंगे भाग, आज यशपाल सभागार में 11 बजे कार्यक्रम, हिंदी संस्थान में आयोजित होगा कार्यक्रम

लखनऊ - ऊर्जा क्षेत्र की संभावनाओं पर वृंदावन में सेमिनार, अक्टूबर 2016 तक 22 से 24 घंटे आपूर्ति का संकल्प, विद्युत परिषद अभियंता संघ ने किया आयोजन, UPPCL चेयरमेन संजय अग्रवाल,एमडी एपी मिश्रा रहे मौजूद, पॉवर इंजीनियर फेडरेशन अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे रहे मौजूद, अभियंताओं ने निजी क्षेत्र पर अत्यधिक निर्भरता गलत बताई, उत्पादन निगम को ज्यादा बिजली परियोजना देने की मांग, ट्रांसमिशन कैपेसिटी में वृद्धि पर विचार करने की मांग

मुरादाबाद - लेखपाल परीक्षा में OMR शीट ले जाने का मामला, 6 परीक्षार्थियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, सिविल लाइन थाने के अगुवानपुर की घटना

महोबा - तांत्रिक पर महिला से दुराचार का आरोप, पति का इलाज कराने आई थी महिला, पुलिस पीड़िता का नहीं दर्ज कर रही केस, महोबकंठ क्षेत्र के उमरई गांव का मामला

बरेली - युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बच्चों के विवाद में गोली मारकर हत्या, भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर की घटना

बहराइच - डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार वीडीओ की मौत, लेखपाल परीक्षा कराकर घर लौट रहे थे वीडीओ, रिसिया थाना क्षेत्र भोपतपुर के पास हुआ हादसा

मैनपुरी - ओछा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से हादसा, दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत,2 घायल, घायलों को अस्पताल रेफर किया गया

वाराणसी - दुर्गा पूजा कमेटियों का हाईकोर्ट के फैसले से इनकार, गंगा में प्रतिमा विसर्जन न करने के फैसले से इनकार, पूजा समितियों की महापंचायत में लिया गया निर्णय, प्रशासन-कमेटियों के बीच आदेश पर टकराव के आसार

कानपुर - दबंगों ने की दुकान पर अवैध कब्जे की कोशिश, पुलिस के पहुंचने पर दबंग फरार, काकादेव के देवकी टाकीज के पास की घटना

आगरा - सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला, 4 आरोपी अरेस्ट, लूट के पैसों से खरीदे प्लॉट,गाड़ियां, 21 जून को विजयनगर में हुई थी लूट

शामली - व्यापारी से 2 लाख लूटकर 3 बदमाश फरार, कैराना कोतवाली क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से लूट

बाराबंकी - बदमाशों ने एटीएम लूटने का किया प्रयास, असफल होने पर एटीएम को किया क्षतिग्रस्त, राहगीर के शोर मचाने पर एटीएम छोड़ भागे बदमाश, मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास की घटना

कानपुर - बच्चे का अपहरण कर ले जा रहा आरोपी अरेस्ट, लोगों ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंपा, एक माह में चौथी बार पकड़ा गया युवक, कल्याणपुर के शारदानगर की घटना

लखनऊ - बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क हुआ सही, हार्डवेयर में तकनीकी खराबी से ढाई घंटे नेटर्वक रहा बाधित, पावर प्लांट का एक फेस जलने के चलते आई खराबी

लखनऊ - राजधानी में कार सवार रईसजादों की गुंडई, गलत ड्राइविंग के विरोध पर महिला को धमकाया, असलहे के बल पर जान से मारने की दी धमकी, जानकीपुरम पुलिस ने दोनों दबंगों को किया अरेस्ट, लखीमपुर के रईसजादों की अवैध असलहे से गुंडई

चित्रकूट - संदिग्ध हालात में एसबीआई बैंक में लगी आग, दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी, शहर के सीतापुर एसबीआई शाखा का मामला

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment