पत्रकारीता का जो कर्तब्य ह

पत्रकारीता का जो कर्तब्य है उसके लिये पत्रकारों की आंख वहां तक पहुंचे जहां तक न दिखाई दे दिखायें। पत्रकारीता के लिये विश्वसनियता जरूरी है।
न्याय पालिका, कार्यपालिका , विधायीका के साथ मीडिया का महत्व है विद्यापीठ के कुलपति प्रो. पृथ्वीस नाग ने बताया कि अब हिन्दी पत्रिकायों का अपना अलग स्थान है। बीयचयू के वीसी जीसी त्रिपीठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में संसान का महत्व है। संस्थाओं विघटन आया। लोकतांत्रिक व्यस्थाओं को सही दिशा देने के लिये निर्भयता जरूरी है। मीडिया का काम है कि समाज ने आप पर जिम्मेदारी डाली नहीं है आप ने ली है ,इस लिये आप की जिम्मेदारी है लोकहित में कार्य करें। फोटोग्राफी के महत्व को बताया। अंग्रेजी का प्रयोग हिंदी अखबारों में जरूरी नहीं है, इससे बचना चाहिये।

By - Sheru Khan

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment