ब्लॉगसेतु ने जारी किये आंकड़े, आपकी E&E न्यूज को मिली 136 वी रैंक

खुशखबरी

कल देर रात ब्लॉग जगत की आवश्यकता कहे जाने वाले ब्लॉगसेतु ने अपने आंकड़े जारी कर दिये जिसमें आपके आशीर्वाद और स्नेह ने एक बार पुनः कामयाबी की नई इबारत रच दी है
आपको बताते हुये जँहा एक और ख़ुशी हो रही है तो वही E&E न्यूज को दिन दूगनी रात चौगनी मिल रही सफलता देखकर मानो ऐसा लग रहा है जिससे इस सफलता की कहानी सोते हुये सपने को देख रहे हो लेकिन मन की प्रतिक्रिया चाहे जो भी हो आखिर सत्य को स्वीकारना ही पड़ता है हम आपको बता दे कि ब्लॉग सेतु द्वारा हाल में ही आये आकड़ो में E&E न्यूज को बड़ी कामयाबी के साथ 136 वी रैंक मिली है ब्लॉग सेतु पर कई सैकड़ा वेबसाइट दर्ज है जिन पर अध्ययन करते हुये ब्लॉग सेतु सफलता के आंकड़े जारी करती है पिछली बार जारी किये गए आकड़ो में भी E&E न्यूज हकीकत की इबारत लिखते हुये एक लम्बी छलांग लगाकर 319 वीं रैंक से 210 वीं रैंक पर आ गयी थी आपके द्वारा निरन्तर की जा रही हौसला अफजाई से E&E न्यूज 210 वीं रैंक से 136 वीं रैंक पर पहुँच गया है यदि बुजुर्गों का आशीर्वाद अपनों का साथ और आप जैसे योग्य पाठकों का स्नेह हमें मिलता रहा तो हमें आशा ही नही विश्वास है कि E&E न्यूज अपनी प्रथम जन्मदिवस मानते हुये ब्लॉग सेतु की नंबर एक की रैंक पर होकर ब्लॉग जगत की सबसे बड़ी वेबसाइट बनने का सौभाग्य प्राप्त कर लेगी।
E&E न्यूज एक वेब न्यूज पोर्टल है जिसकी लिंक खोलकर पर आप प्रतिदिन अपने मोबाईल और कंप्यूटर पर ताजे समाचार पढ़ सकते है।
एक बार पुनः सभी का बहुत बहुत आभार।

आपका अपना
पारसमणि अग्रवाल
प्रधान सम्पादक E&E न्यूज़

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment