सैकड़ो साईकिल के साथ जिला पंचयात सदस्य सुरेन्द्र मौखरी के नेतृत्व में निकली साईकिल यात्रा




  • समाजवादी छात्रसभा ने निकाली यात्रा
  • लगभग 3 सैकड़ा साईकिलो ने यात्रा को बनाया विशाल
  •  डी0जे0 बजते समाजवादी पार्टी के गीतों ने बड़ाई यात्रा की शोभा
  •  छात्रसभा जिलाध्यक्ष हिमांशु ठाकुर रूपापुर भी यात्रा के दौरान मौजूद रहे
  •  समाजवादी पार्टी के नारो से गूंजा कोंच नगर
  •  यात्रा के दौरान आम जनता को बताई सरकार की योजनाएं



कोंच- सैकड़ो साईकिलों के साथ समाजवादी छात्रसभा ने साईकिल यात्रा निकाल सरकार की जनकल्याणकारी नीतिया जनता को बताई। चन्द्रकुआ चोराहे पर साईकिल यात्रा का शुभारम्भ जिला पंचयात सदस्य सुरेन्द्र मौखरी, समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष हिमांशु ठाकुर, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, समाजवादी छात्रसभा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र चंदेरिया छात्रसभा के नगर अध्यक्ष शान्तनु यादव छात्र नेता पारसमणि अग्रवाल, आकाश बुधौलिया प्रदीप चमरसेना ने हरी झण्डी दिखाई।
साईकिल यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये बाजार से गुजरती हुयी महंत नगर पर सम्पन्न हुयी। यात्रा के दौरान सभी सपाई गगनभेदी नारे लगाते हुये आगे बढ़ रहे थे वहीँ डी0जे0 पर बज रहे समाजवादी पार्टी के गीत युवाओं को जोश दुगना बढ़ाते हुये दिखाई दे रहे थे।
साईकिल यात्रा को संबोधित करते हुये जिला पंचयात सदस्य व युवा हृदय सम्राट सुरेन्द्र मौखरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार हर तबके की सरकार है समाजवादी पार्टी की सरकार में किसी एक जाति धर्म को प्राथमिकता नहीँ देते हुये सभी जाति धर्मो के लिये बिना किसी भेदभाव के समान रूप से योजनाये संचालित हो रही है जिनका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है साईकिल यात्रा के माध्यम से जन-जन को समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है।
समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष हिमांशु ठाकुर रूपापुर ने साईकिल यात्रा को सम्बोधित करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी ही छात्रो की हितैषी है। छात्रहित में समाजवादी पार्टी द्वारा प्राथमिकता के साथ कई योजनाये संचालित हो रही है जिससे छात्र छात्राये लाभ प्राप्त कर रहे है।
इस अवसर पर राहुल यादव, विक्की पटेल, ऋतुराज राजपूत,लल्ला यादव, राघवेन्द्र घुसिया, राघव गुर्जर सभासद, शानू खा, हसीन मन्सूरी, प्रदीप राठौर,पंकज सोनी, अन्नू, पंकज, रजनीश, कादिर, बासु वैद, अनू , पंकज हिमांशु वर्मा, अमित ठाकुर, जिम्मी,रोहित यादव,कनु यादव, सहित 3 सैकड़ा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।





समाचार पढ़ें http://newsene.blogspot.in/ पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment