उरई (जालौन)।
आई जी जोन के भरोसे के नंबर ने पुलिस व्यवस्था को जिले में काफी हद तक पटरी पा ला दिया है। यह नंबर लोगों का भरोसा जीतने में पूरी तरह कामयाब रहा है जिससे इस नंबर पर गुहार करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।
पुलिस के खिलाफ मुंह खोलने का साहस न करने वाले पीड़ितों को भरोसे के नंबर ने संबल दिया तो खाकी अपनी सारी हेकड़ी भुलने को मजबूर हो रही है।
आटा के निवासी बकील साहब विनीत कुमार यादव ने गंगाराम नाम के एक विद्युतकर्मी को 10 हजार रुपये अपना कनेक्शन कटवाने के लिए दिए थे लेकिन वह रुपया हड़प गया। अब बकील साहब रुपया वापस कराने के लिए परेशान हो गये। पुलिस से मदद मांगी तो उन्हें विद्युत विभाग में ही शिकायत करने की सलाह दी गई। हारकर उन्होंने आजमाने के लिए भरोसे का नंबंर डायल कर दिया और तत्काल इसका नतीजा सामने आया। गंगाराम के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज हो चुका है और वह रुपया लौटाकर बकील साहब से माफी मांगने की फिराक में घूमने लगा है।
कोतवाली क्षेत्र के पत्रकार प्रतीक कौशल की पिटाई कर पप्पू ठाकुर आदि तमंचे से फायर करके भाग गये थे लेकिन उरई कोतवाल साहब पर उनके आर्तनाद का कोई असर नहीं हो रहा था। उन्होंने भी आईजी जोन के भरोसे का नंबंर घुमा डाला सो अब पप्पू ठाकुर और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। और वह भागता भागता फिर रहा है।
पटेल नगर मोहल्ला के योगेश साहू भी चोरी गई मोटर साइकिल की रिपोर्ट भरोसे के नंबंर पर ही फोन करके दर्ज करा सके।
इस तरह लगभग एक दर्जन मामले एक सप्ताह में भरोसे के नंबंर से निस्तारित हुए। फरियाद करने वालों को न केवल पुलिस की सार्थक मद्द मिली बल्कि उनके मामले में हुई कार्रवाई के बारे में सबंधित थाने ने पूरे अदब के साथ उन्हें अवगत कराने की जहमत भी उठाई।
आई जी जोन के भरोसे के नंबर ने पुलिस व्यवस्था को जिले में काफी हद तक पटरी पा ला दिया है। यह नंबर लोगों का भरोसा जीतने में पूरी तरह कामयाब रहा है जिससे इस नंबर पर गुहार करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।
पुलिस के खिलाफ मुंह खोलने का साहस न करने वाले पीड़ितों को भरोसे के नंबर ने संबल दिया तो खाकी अपनी सारी हेकड़ी भुलने को मजबूर हो रही है।
आटा के निवासी बकील साहब विनीत कुमार यादव ने गंगाराम नाम के एक विद्युतकर्मी को 10 हजार रुपये अपना कनेक्शन कटवाने के लिए दिए थे लेकिन वह रुपया हड़प गया। अब बकील साहब रुपया वापस कराने के लिए परेशान हो गये। पुलिस से मदद मांगी तो उन्हें विद्युत विभाग में ही शिकायत करने की सलाह दी गई। हारकर उन्होंने आजमाने के लिए भरोसे का नंबंर डायल कर दिया और तत्काल इसका नतीजा सामने आया। गंगाराम के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज हो चुका है और वह रुपया लौटाकर बकील साहब से माफी मांगने की फिराक में घूमने लगा है।
कोतवाली क्षेत्र के पत्रकार प्रतीक कौशल की पिटाई कर पप्पू ठाकुर आदि तमंचे से फायर करके भाग गये थे लेकिन उरई कोतवाल साहब पर उनके आर्तनाद का कोई असर नहीं हो रहा था। उन्होंने भी आईजी जोन के भरोसे का नंबंर घुमा डाला सो अब पप्पू ठाकुर और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। और वह भागता भागता फिर रहा है।
पटेल नगर मोहल्ला के योगेश साहू भी चोरी गई मोटर साइकिल की रिपोर्ट भरोसे के नंबंर पर ही फोन करके दर्ज करा सके।
इस तरह लगभग एक दर्जन मामले एक सप्ताह में भरोसे के नंबंर से निस्तारित हुए। फरियाद करने वालों को न केवल पुलिस की सार्थक मद्द मिली बल्कि उनके मामले में हुई कार्रवाई के बारे में सबंधित थाने ने पूरे अदब के साथ उन्हें अवगत कराने की जहमत भी उठाई।
0 comments:
Post a Comment