रामलला मंदिर में झूला महोत्सव पर बिखरे राग

कोंच। ऐतिहासिक रामलला मंदिर का झूला महोत्सव अपने आप में एक अनूठा ऐसा परम्परागत कार्यक्रम है जिसमें मुख्य रूप से शास्त्रीय संगीत की तान यहां के संगीत प्रेमियों में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। बीती रात्रि भी शास्त्रीय बिधा के जानकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को आनंद की अनुभूति कराई।

रानी लक्ष्मीबाई के गुरूद्वारा रामलला मंदिर में झूला महोत्सव की परम्परा को मंदिर के वर्तमान एकादश गद्दीधर महंत रघुनाथदास आगे बढ़ा रहे हैं। बीती रात भगवान रामलला के सम्मुख संगीत मर्मज्ञों ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियां दीं। शास्त्रीय संगीत के जानेमाने मर्मज्ञ अजमेर सिंह ने प्रस्तुति दी, 'कुटुंब तज शरण राम की आयो..'। हरीश याज्ञिक की राग श्याम कल्याण तीन ताल में दी गई प्रस्तुति 'मोरे मंदिरवा आयो री प्राणनाथ मोरे आयो री..' पर श्रोतागण वाह वाह कह उठे। सोनू सोनी की राग वृंदावनी सारंग ध्रुपद में दी गई प्रस्तुति 'नमो शारदा सरस्वती विद्या दायिनी भवानी..' ने संगीत प्रेमियों को मुदित कर दिया।


कु. आयुषी खरे की प्रस्तुति 'राधिके तूने बंसरी चुराई..' काफी सशक्त रही। वीरेन्द्र त्रिपाठी के भजन 'यशोदा का नंदलाला बड़ा मतबाला है..', सुक्खी झा की प्रस्तुति 'मैंने लगन लगाई चाहे लोग करें बदनामी..' एवं कु. नंदिनी चतुर्वेदी की प्रस्तुति 'मेरे छोटे छोटे से भगवान उनके घुंघरू..' पर खूब तालियां बजीं। कु. दीक्षा त्रिपाठी ने गाया, 'मेरे कष्ट तू मिटा दे..' और मोहिनी वर्माे की प्रस्तुति 'छबीले तेरी झूलन है अति प्यारी..' श्रोताओं को पसंद आये। अवकाशप्राप्त संगीत शिक्षक ग्यासीलाल याज्ञिक ने गाया, 'गारी मत दीजौ मो गरीबनी को जायो है..'।

नरोत्तम स्वर्णकार का भजन 'मेरा छोटा सा परिवार, हरि आ जाओ एक बार..' लोगों को खूब भाया। विनोद पांडे के पैरोडी भजन 'मधुवन में राधिका नाची थी..', कु. तनिशा पाठक की प्रस्तुति 'पिया की नजरिया जादू भरी..', कु. देवयानी याज्ञिक, पुजारी गोबिंद दास, जागेश, आकाश, गोपालजी, हरीबाबू सोनी, हरकिशोर दूरवार, सुनीलकुमार पाठक आदि की प्रस्तुतियां भी सराही गईं। संचालन शास्त्रीय संगीत के जाने माने हस्ताक्षर रामकृष्ण सिंह परिहार कर रहे थे।

मथुराप्रसाद, महेशचंद्र तबले पर, हरीश याज्ञिक हारमोनियम पर संगत कर रहे थे। साहित्यकार नरेन्द्र मित्र, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष संतलाल अग्रवाल, एसपी सिंह, रमेश पटैरया, गजराजसिंह सेंगर, पप्पू पाठक आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment