संगीतज्ञों ने रामलला मंदिर में वीणा श्रीवास्तव को निधन पर जताया दुःख

कोंच। जिले की ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड में भी संगीत की जानी मानी हस्ती डॉ. वीणा श्रीवास्तव की सड़क हादसे में दुखद मौत पर यहां संगीत मर्मज्ञों और उनके तमाम शिष्यों ने रामलला मंदिर में जुट कर उन्हें भावसिक्त ज्ञद्घा सुमन अर्पित किये। संगीत के अवकाशप्राप्त शिक्षक रामकृष्ण परिहार ने रूंधे गले से उन्हें श्रद्घांजलि देते हुये कहा कि जिले ने एक गौरवशाली संगीतज्ञ खो दिया है, उनके देहावसान से आई रिक्तता की भरपाई कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है।

डीवी कॉलेज उरई में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा श्रीवास्तव की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। उनकी
इस असमय मृत्यु पर लोगों को धक्का लगा है, खासकर उनके हजारों शिष्य इस खबर से खासे स्तब्ध हैं। बताया गया है कि इलाहाबाद जाते समय कल सुबह पुखरायां के पास ट्रक और कार की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई जिसमें डॉ. वीणा श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राईवर गंभीर रूप घायल हुआ है।

डॉ. श्रीवास्तव के निधन पर यहां रामलला मंदिर में संगीत के जानकारों ने श्रद्घांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीने श्रद्घाप्रसून समर्पित किये। इस मौके पर मंदिर के महंत रघुनाथदास, रामकृष्ण परिहार, ग्यासीलाल याज्ञिक, गोविंददास पुजारी, पूजा दुवे, आयुषी खरे, विनोद पांडे, कुंती तिवारी, नीहारिका मिश्रा, हरकिशोर दूरवार, नरोत्तमदास स्वर्णकार, वीरेन्द्र त्रिपाठी, संतोष दुवे, हरीश याज्ञिक, सोनू सोनी, निशा झा, तनिशा पाठक, संतलाल अग्रवाल, एसपी सिंह, गजराज सिंह सेंगर, मथुराप्रसाद, महेश, अजमेरसिंह, रमेश तिवारी, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, अखिलेश बबेले सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment