दूसरे दिन कोंच ब्लाक के प्रेरकों के दस्तावेज जांचे गये

उरई। साक्षरता मिशन के लिये चयनित प्रेरकों के मामलों का परीक्षण ब्लाक बार जारी है। आज कोंच ब्लाक के प्रेरकों की बारी थी जिसमें 61 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों पर आपत्तियां लगायी गयी थी।
 सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चैधरी, अतिरिक्त प्रदीप कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा की समिति ने इनके अभिलेखों का परीक्षण किया। सभी अभ्यर्थियों ने आपत्तियों को गलत व दुर्भावना पूर्ण बताया। अभ्यर्थियों का कहना था कि आपत्तियां उन लोगों द्वारा लगायी गयी है जिनका चयन नहीं हो पाया था। गौरतलब है कि कोंच क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या 62 है। इनमें से प्रत्येक पंचायत में दो-दो प्रेरक नियुक्त होने है।
 इन प्रेरकों का चयन कई माह पहले हो चुका था लेकिन इसी बीच चयन में धांधली होने के गंभीर आरोप लगे। जिसकी वजह से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य अधर में लटक गया। प्रेरकों ने कई बार नियुक्ति पत्र के लियेे धरना प्रदर्शन किये। इसके बाद जिलाधिकारी ने एक समिति बनाकर सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का ब्लाक बार परीक्षण कर शिकायतों का निस्तारण करने का जिम्मा सौप दिया।
 जिलाधिकारी ने कहा है कि समिति द्वारा परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाने के बाद नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिये जायेंगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment