जुएं के फड़ पर छापा, सात बाइकों के साथ दो गिरफ्तार

जालौन-उरई। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगनेवा गांव में सार्वजनिक तौर से हार-जीत की बाजी लगा रहे जुआड़ियों पर दविश दे दी जिसमें कई लोग तो मौके से भाग निकले पुलिस ने वहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर सात बाइकें बरामद की हैं।
 पुलिस को सूचना मिली थी कि जगनेवा गांव में कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं जिस पर दविश दी गई। जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे हालांकि पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम श्याम बाबू व मंगल सिंह बताये गये हैं। जिनके कब्जे से माल-फड़ व जामा तलाशी में 1100 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की गई है। मौके से पुलिस ने सात बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment