139 अनुसूचित व 151 पिछड़ा वर्ग के होंगे प्रधान

बिग न्यूज़
 जनपद-जालौन
 उरई:- पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकारी कर्मचारी बड़ी मेहनत से काम पूरा कर रहे हैं। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति के 139 और पिछड़ी जातियों के 151 प्रधान निर्वाचित होगें। किस ब्लाक में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के कितने प्रधान बनेंगे इसका मानक तय कर लिया गया है। शासन से इसकी सूचना प्राप्त हो चुकी है।
पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही यह काम भी पूरा हो जायेगा। अब तक यह तय नहीं हो पाया था कि किस ब्लाक में किस जाति के कितने प्रधान बनेंगे। इसकी सूचना का इंतजार किया जा रहा था। अब शासन से सूचना प्राप्त हो गयी है जिसके बाद आरक्षण प्रक्रिया में तेजी आ गयी है। इस बार भी पिछली बार की तरह ही आरक्षण अवरोही क्रम में होगा। 30 अगस्त तक आरक्षण संबंधी काम पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं। जिला पंचायतीराज अधिकारी ने बताया कि इस बार 11 ग्राम पंचायतें बढ़ी हैं जिसको देखते हुए आरक्षण का मानक तय होना है। काम समय से पूरा कराया जा रहा है।
ब्लाकवार आरक्षित पद
ब्लाक अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग
👉जालौन 16 16
👉कदौरा 17 19
👉कठौंद 16 18
👉रामपुरा 11 11
👉डकोर 18 20
👉कोंच 15 17
👉नदीगांव 18 20
👉माधौगढ़ 14 15
👉महेवा 14 15
रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment