जालौन
रिपोर्ट:- रमा कान्त सोनी
9005208607
सिरसाकलार बिजली घर में बब्लू सेंगर वीरेंद्र को रात्रि के समय जमकर पीटा सम्बदा कर्मी का कुसूर सिर्फ इतना बिजली का न आना जैसे कि मैं आप लोगों को बताता चलू की ऊपर से ही बिजली कटौती चल रही थी और तानाशाह पुलिस कर्मी मुन्नालाल दीवान बिजली घर में अपने साथियों के साथ गया और बिना किसी से पूछताछ किये मारना पीटना शुरू कर दिया और सरकारीगाड़ी में डाल कर थाने ले आये और थाने में भी जमकर पिटाई की ये सब जब हुआ थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिव सागर मौजूद नहीं थे सम्बदा कर्मी के साथ घटना हो जाने के बाद कुठौन्द, सिरसाकलार, नियामतपुर फीडर के कर्मचारीयों ने अपना कामकाज पूरी तरह ठप्प कर दिया और एकजुटता दिखाने थाना परिसर पहुंचे थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिव सागर का काफी इंतजार करने बाद थानाध्यक्ष से मुलाकात हुई और तानाशाह दीवान की करतूत व बौखलाहट की ब्यथा से अवगत कराया थानाध्यक्ष अपने ही कार्य रवैये से विवादों में चल रहे थे ऊपर से एक और मुश्किल का सामना करना पड़ा।
पुलिस और बिजली विभाग का विवाद चला लेकिन परेशानी मासूम बच्चों व निर्दोष ग्रामीणों को हुई
काफी नोकझोंक के बाद थानाध्यक्ष ने बिजती विभाग कर्मचारीयों को भरोसा दिलाया जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग कर्मचारी एस एस ओ ए.के प्रजापती
एस एस ओ देवधर सिंह वीर सिंह यादव टिंकू रामू कमल सिंह दिलीप देवसिंह लल्लन आदि।
रिपोर्ट:- रमा कान्त सोनी
9005208607
सिरसाकलार बिजली घर में बब्लू सेंगर वीरेंद्र को रात्रि के समय जमकर पीटा सम्बदा कर्मी का कुसूर सिर्फ इतना बिजली का न आना जैसे कि मैं आप लोगों को बताता चलू की ऊपर से ही बिजली कटौती चल रही थी और तानाशाह पुलिस कर्मी मुन्नालाल दीवान बिजली घर में अपने साथियों के साथ गया और बिना किसी से पूछताछ किये मारना पीटना शुरू कर दिया और सरकारीगाड़ी में डाल कर थाने ले आये और थाने में भी जमकर पिटाई की ये सब जब हुआ थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिव सागर मौजूद नहीं थे सम्बदा कर्मी के साथ घटना हो जाने के बाद कुठौन्द, सिरसाकलार, नियामतपुर फीडर के कर्मचारीयों ने अपना कामकाज पूरी तरह ठप्प कर दिया और एकजुटता दिखाने थाना परिसर पहुंचे थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिव सागर का काफी इंतजार करने बाद थानाध्यक्ष से मुलाकात हुई और तानाशाह दीवान की करतूत व बौखलाहट की ब्यथा से अवगत कराया थानाध्यक्ष अपने ही कार्य रवैये से विवादों में चल रहे थे ऊपर से एक और मुश्किल का सामना करना पड़ा।
पुलिस और बिजली विभाग का विवाद चला लेकिन परेशानी मासूम बच्चों व निर्दोष ग्रामीणों को हुई
काफी नोकझोंक के बाद थानाध्यक्ष ने बिजती विभाग कर्मचारीयों को भरोसा दिलाया जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग कर्मचारी एस एस ओ ए.के प्रजापती
एस एस ओ देवधर सिंह वीर सिंह यादव टिंकू रामू कमल सिंह दिलीप देवसिंह लल्लन आदि।
0 comments:
Post a Comment