डीएम को अल्टीमेटम, सभी किसानों के खातों में पहुचे बीमा क्लेम

उरई। भारत किसान यूनियन ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया कि अगर सभी ग्रामों में पांच अगस्त तक किसानों के खातों में फसल नुकसान का बीमा क्लेम नहीं पहुंचा तो कलेक्ट्रेट में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार ने कहा कि किसानों के साथ अनाथ समझकर अन्याय किया जा रहा है। गत खरीफ और रबी दोनों फसलोें में उन्हें जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है। जिससे उनके परिवार दाने दाने को मोहताज है। फिर भी उन्हें अनुमन्य सहायता देने में टाल मटोल की जा रही है। कई बार बैठक हो चुकने और डीएम द्वारा कड़े निर्देश जारी किये जाने के बावजूद अभी तक कई गांवों में किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिल पाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को ऐसे गांवों की सूची दी जिनमें तहसील उरई के बड़ा गांव, रिनिया, गढ़हर, अकोढ़ी, बर्द्ध, इमिलिया, खरूसा, गायर, भिटारा, तहसील जालौन के खर्रा, पहाड़पुरा, सिहारी तहसील कोंच के पनयारा, पचीपुरा, गुरावटी, किशुनपुरा आदि गांव शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में अविलम्ब बीमा क्लेम पहुंचना चाहिये। वरना जिला प्रशासन किसानों का गुस्सा झेलने के लिये तैयार रहे।

ज्ञापन देने वालों में चतुर पटेल कैथी, रामकुमार पटेल तहसील अध्यक्ष उरई, देवी सिंह पटेल ब्लाक अध्यक्ष जालौन, द्विजेन्द्र सिंह बड़ागांव, दिनेश कुमार, ताराचन्द्र इमिलिया आदि शामिल थे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment