उरई। पुलिस लाइन मैदान के सामने बघौरा मोहल्ले की बस्ती के लोग तीन महीनें से विद्युत अव्यवस्था के कारण परेशान है।
बताया जाता है कि नाले किनारे बसी उक्त बस्ती में खिची विद्युत लाइन के तार जर्जर है जिससे आये दिन वे टूटकर गिरते रहते है। ट्रांसफार्मर भी ओवर लोड़ होने के कारण सही आपूर्ति नहीं कर पा रहा। पूरी बस्ती में बहुत कम बोल्टेज आता है। बस्ती के बाशिन्दों ने आज सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एक और ट्रंासफार्मर लगवाने की मांग की। ताकि आपूर्ति में सुधार हो सके। ज्ञापन देने वालों में डा. ए.एच.सिद्दीकी, डा.एम.उस्मानी, डा.मकबुल अहमद, कुरैशा खातुन, नसीमा, रिजवान, रूखसाना, गुड्डी आदि शामिल रहे।
बताया जाता है कि नाले किनारे बसी उक्त बस्ती में खिची विद्युत लाइन के तार जर्जर है जिससे आये दिन वे टूटकर गिरते रहते है। ट्रांसफार्मर भी ओवर लोड़ होने के कारण सही आपूर्ति नहीं कर पा रहा। पूरी बस्ती में बहुत कम बोल्टेज आता है। बस्ती के बाशिन्दों ने आज सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एक और ट्रंासफार्मर लगवाने की मांग की। ताकि आपूर्ति में सुधार हो सके। ज्ञापन देने वालों में डा. ए.एच.सिद्दीकी, डा.एम.उस्मानी, डा.मकबुल अहमद, कुरैशा खातुन, नसीमा, रिजवान, रूखसाना, गुड्डी आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment