बैंक प्रबंधक ने दर्ज कराया धोखाधड़ी व साढे सात करोड़ रुपये के गबन का मुकदमा

उरई। इलाहाबाद बैंक की जिला परिषद शाखा के मुख्य प्रबंधक ने ऋण लेने के बाद वापसी न करने और बैंक के साथ धोखाधड़ी कर जमीन को बेंच देने व बैंक की करीब साढ़े पांच करोड़ राशि को गबन करने के मामले में शहर के ही एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला परिषद स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक अजय शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है कि उनकी बैंक शाखा से मोहल्ला पटेल नगर निवासी ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने वर्ष 2011 में झांसी रोड स्थित ग्राम कैंथेरी में कोल्ड स्टोरेज एंव एग्रो इंडस्ट्रीज लगाने हेतु उसकी बिल्डिंग बनवाने व मशीनरी की खरीद के लिए 5 करोड़ 45 लाख 62 हजार रुपये का ऋण लिया था। जिसके बाद बैंक को समय सीमा के दौरान कोई वापसी नही की गई। मुख्य प्रबंधक ने कई नोटिसों के बाद उसके विरुद्ध 2002 एक्ट के तहत कार्रवाई की तो ज्ञानेंद्र ने उक्त स्थान पर बनाई गई बिल्डिंग को नष्ट कराकर वहां से मशीनरी भी हटा ली बाद में उसके द्वारा फर्जी तरीके से उक्त जमीन जो बैंक के पास बंधक थी उसे किसी दूसरे को बेंच दिया। बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक ने दिये गये ऋण के अलावा अब तक के ब्याज सहित 7 करोड़ 85 लाख रुपये का गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा ज्ञानेंद्र के विरुद्ध दर्ज कराने की तहरीर सौंपी थी। इस मामले में पुलिस ने ज्ञानेंद्र के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी 9005208607 ऊरई सम्वाददाता ( जालौन )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment