सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोडा

 टकरावद( राकेश भाटी) गुरुवार शाम को 5-6 बजे के लगभग मंशाखेडी निवासी सोनालिका टेक्टर के ऐजेन्ट गोरीलाल पिता भाना बंजारा को मल्हारगढ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिनको उदयपुर ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड दिया जिसका जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया
टक्कर मारने वाला वाहन मोके से फरार हो गया है ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment