कुलपति और महाविद्यालय के संस्थापक के आपसी विवाद में सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में

झाॅंसी। कुलपति और कालेज के संस्थापक ने आपसी विवाद के कारण प्रेक्टीकल में एक
साथ सैकड़ों छात्रों को अनुर्त्तीण कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
जिसको लेकर आज सकरार महाविद्यालय के सैकड़ों आक्रोशित छात्रों ने बुन्देलखण्ड
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर कुलपति का पुतला फूंककर अपना रोष
व्यक्त किया।

🔊आज सुबह सकरार के दुधनाथ महाविद्यालय के लगभग छह सौ छात्र-छात्रायें झांसी के
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय पहुंचे और बताया कि वे सभी बीएसएसी के छात्र हैं।
जिन्हे बिना कारण ही प्रेक्टीकल में विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर फेल
किया गया है, जबकि उन्होनें प्रेक्टीकल की परीक्षा सही ढंग से दी थी। छात्रों
का आरोप है कि कालेज के कुलपति अविनाश पाण्डेय और संस्थापाक राम चन्द्र का
आपसी विवाद चल रहा है जिस कारण उन्होनें अपने विवाद के कारण उन्हे फेल कर उनके
भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने बुन्देलखण्ड
विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर पहुंचकर कुलपति अविनाश पाण्डे का पुतला
फूंककर परीक्षा कॉपी जांच कर उत्तीर्ण करने की मांग की है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment