बोरदियाकला गॉव में सनसनी फेल गई

नीमच । मध्यप्रदेश बोरदियाकला 26 अगस्त।(राकेश भाटी)
👉🏻
आज उस समय बोरदियाकला गॉव में सनसनी फेल गई जब एक आदमी पेड़ पर फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ नजर आया मिली जानकारी के अनुसार गॉव का ही निवासी बाबूलाल मेघवाल आज पेड़ पर फाँसी के फंदे पर लटकता नजर आया कल रात से ही लापता था।
बाबूलाल दूध डेरी संचालक था कल डेरी में आग लगने के बाद से ही गायब था। आज जब गाँव वालो की नजर पेड़ पर पड़ी तो गॉव वालो में हड़कंप मच गया। हलाकि अभी मोत का स्पस्टीकरण नहीं हो पाया हे। आत्महत्या हे या हत्या। ग्रमीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई हे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment