लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी लूट की घटनाओ का ग्राफ काफी तेजी बढ रहा है

लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी लूट की घटनाओ का ग्राफ काफी तेजी बढ रहा है । महीने भर में घटनाये जिनमे मुख्य रूप से 4 अगस्त को दिन दहाड़े तीन घरो में ताला तोड़कर चोरी जिसमे एम्ब्रोसिया अपार्टमेंट , भगवती अपार्टमेंट और ओल्ड इन क्लेव बीएचयू सम्मिलित है । 8 अगस्त को बीएचयू महिला प्रोफ़ेसर से हुई लूट । 10 अगस्त को दिन दहाड़े चितईपुर में बीस हजार की लूट । 13 अगस्त को हरिओम नगर कालोनी सामने घाट से महिला की चेन लूट ।14 अगस्त को भीखारीपुर स्थित कंप्यूटर की दुकान से हजारो की चोरी । 19 अगस्त को डिरेकाकर्मी की पत्नी से हुई लूट । 24 अगस्त को बीएचयू मन्दिर में चेन स्नेचिंग जिसमे एक महिला पुलिस की गिरफ्त में आई ।25 अगस्त को दीनदहाड़े सुंदरपुर प्रज्ञा नगर कालोनी स्थित बीएचयू कर्मचारी के यहाँ लाखो की चोरी । इनके आलावा कई ऐसे मामले है जो मिडिया के सामने नहीं आ पाये । इस बात से ये बिलकुल स्पष्ट होता है की लंका पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment