वरीयता का दायरा बढ़ाया

उरई। समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि समाजवादी पेंशन योजना में मूल अर्हतायें तो यथावत हंै लेकिन इसके लिये चयन हेतु वरीयता का दायरा और बढ़ा दिया गया है। फसल बर्बादी या कर्ज के कारण आत्महत्या अथवा सदमें में मौत के शिकार किसान के परिवार को प्राथमिकता के आधार पर समाजवादी पार्टी पेंशन स्वीकृत की जायेगी। तेजाब हमले से चेहरा बिगड़ जाने, अंधा हो जाने अथवा अन्य विकलांगता के शिकार के परिवार को भी प्राथमिकता के आधार पर यह पेंशन दी जायेगी। मैला ढ़ोने की प्रथा के उन्मुलन में चिन्हित स्वच्छकारों, 18 वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के अभिभावकों, परिवार की मुखिया विधवा अथवा परित्यक्ता, भूमिहीन हो, एचआईवी संक्रमितों को भी इस पेंशन योजना के चयन में वरीयता मिलेगी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment