शासन की मंशा को ठेंगा दिखा रही बी0एल0ओ0 दिरावटी

👉परिवारजनों के फायदे के लिये कर रही मन मुताबिक कार्य

कोंच- जँहा एक और शासन पंचयात चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारिया कर रहा है तो वही बी0एल0ओ0 दिरावती श्रीमती सोनम पटेल शासन की मंशा को ठेंगा दिखाने का कार्य कर रही है।


आज लगभग दिरावटी के 2 दर्जन लोगों ने कोतवाली प्रभारी रुद्रकुमार को शिकायती पत्र सौपते हुये बताया कि हम सभी दिरावटी के मूल निवासी है असल में पंचयात चुनाव आने वाले है हमारे ग्राम में बी0एल0ओ0 श्री मती सोनम पटेल पत्नी नीरज पटेल है सोनम पटेल के पति द्वारा गांव की वोटरलिस्ट में फर्जी वोटों को निरस्त करने एवं बढ़ाने के कार्य में हस्तक्षेप करते हुये गांव के जो लोग वास्तविक वोटर है उनको एवं उनके परिजनों को जानबूझकर वोट काट दिये है बी0एल0ओ0 ने अपने परिवार के शकुशन्स कुमार पुत्र रामलखन को लाभ पहुचाने हेतु पारदर्शिता न अपनाकर मनमुताबिक तरीके से वोटों को वोटरलिस्ट से हटवाने का काम किया।


पत्र में कहा गया है कि हम सभी लोगों ने 19 अगस्त को उपजिलाधिकारी संजय कुमार को दिया था जिससे बी0एल0ओ0 सोनम पटेल के पति ने नाराज होकर गांव के कुछ लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से एक घटना दर्शाते हुये एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जो घटना बताई गयी थी जो पूर्णतः असत्य व निराधार है।
कौशल किशोर गौरव पटेल रविन्द्र कुमार देवेन्द्र कौशिक सुघरसिंह हरीराम लालजी रोहित सुनील नरेन्द्र सिंह आदि के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि घटना की एवं बी0एल0ओ0 श्रीमती सोनम पटेल की संदिग्ध कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जाँच कराई जाये।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment