सकारात्मक नजरिये के साथ सफलता की राह पर अग्रसर है E&E न्यूज़

E&E News को लेकर मिली टीका-टिप्पणियो का जबाब देते संस्थापक शाहिद अजनबी

आज E&E न्यूज को विकसित हुये एक सप्ताह हो गया न्यूज़ को शुरूआती दौर से ही आपका स्नेह आपका आशीर्वाद मिल रहा है जिसकी वजह से हम सभी सफलता की एक नई परिभाषा रचने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे है जिसके लिये आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ आपके स्नेह और आशीर्वाद के साथ साथ हमारी टीम को आपकी ढेर सारी टिप्पणियों से मुलाकात करने का अवसर मिला है 

आपके ओर से मिली टिप्पणियो की इस कड़ी में कुछ टिप्पणियां हमारी टीम को ऐसी भी प्राप्त हुयी है जिनका जबाब देना हमारा कर्तव्य है E&E न्यूज अपने 4 ग्रुप के साथ व्हाट्सएप भी सक्रिय है आपके आशीष से यहाँ भी लोगो की प्रतिक्रिया सकरात्मक मिल रही लेकिन सज्ञान में आ रहा है कि टीम द्वारा व्हाट्सएप पर प्रकाशित समाचारो से कुछ लोगो को असुविधा हो रही है तो उनकी इस असुबिधा के लिये खेद व्यक्त करता हूँ। साथ ही इनका आभार व्यक्त करता हूँ क्योकि असुविधा होते हुये भी ये सभ्रांतजन व्हाट्सएप द्वारा प्रदान किये गए अधिकार रिमूव करना लेफ्ट मारना आदि का प्रयोग नही करते है और असुविधा से जूझते रहते है इससे इन सभ्रांतजनो का E&E न्यूज के प्रति प्यार झलकता हुआ दिखाई देते है। मै पूरी टीम की ओर से एक बार पुनः इनका धन्यवाद करता हूँ। 

एक सज्जन द्वारा न्यूज टीम से आधी इंग्लिश आधी हिन्दी लिखने मत लिखने को कहा गया सर्वप्रथम तो सलाह देने के लिये धन्यवाद कहता हूँ मै बता दूँ कि न्यूज साइट का नाम अंग्रेजी में होने के वजह से न्यूज साइट का नाम शामिल करने के लिये अंग्रेजी का प्रयोग करना पड़ता है और मुझे लगता है किसी भी पाठक को हिंदी व अंग्रेजी सयुक्त रूप से बहुत ही कम दिक्कत होती होगी वैसे भी नई पीढ़ी ने अपनी बोलचाल की भाषा ने आधा हिंदी और आधा अंग्रेजी लिखकर एक नई भाषा का निर्माण कर दिया है। E&E न्यूज द्वारा प्रकाशित एक वार्ड सभासद के समाचार पर भी हमें टिप्पणी प्राप्त हुयी है उसके जबाब में सिर्फ यही कहना चाहूँगा कि E&E न्यूज सकारात्मक सोच से आगे बड़ रही है और जब हमारा आलोचना कर सकते है तो अच्छे कामो पर सराहना करने का भी फर्ज बनता है। एक बार पुनः सभी को धन्यवाद देता हूँ

आपका अपना
शाहिद अजनबी कानपुर
संस्थापक E&E न्यूज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment