बजरंग दल की नगर कार्यकारिणी गठित, वार्डो तक किया विस्तार

उरई। रामनगर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के
कार्यालय पर बंजरग दल के जिला संयोजक अखिलेश डीहा
की अध्यक्षता में हुयी बैठक में बजरंग दल
की उरई नगर कार्यकारिणी और
सभी 28 वार्डों की कार्यकारिणी
विधिवत घोषित कर दी गयी।
इसके तहत नगर अध्यक्ष का पद आशु यादव व नगर सह संयोजक
का पद अरूण गुप्ता चैहान ऋषि को सौपा गया है।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में कपिल तोमर, मोहित
त्रिपाठी, मानवेन्द्र यादव, सूर्यप्रकाश, सुधीर
गुप्ता, शंकर मिश्रा, गौरव प्रजापति, गोलू अपाचे, ज्ञान दीप
गौतम, संदीप सिंह, धीरू पाण्डेय, अतुल गुर्जर,
हिन्नू, दयाशंकर वर्मा, गोपाल दांतरे, रत्नाकर त्रिपाठी, मान
सेंगर सहित 21 लोग और शामिल किये गये है।
इस अवसर पर जिला संयोजक अखिलेश डीहा ने कहा कि
बजरंग दल जिले में गौ हत्यायें, धर्मान्तरण रोकने, घर
वापिसी कराने और लव जिहाद को विफल करने व पुराने मंदिरों
के जीर्णोद्वार का कार्यक्रम आगे बढ़ायेगा। पदाधिकारियों ने
अपने अपने विचार रखे। वक्ताओं में रत्नेश त्रिपाठी, वैभव
दीप त्रिपाठी, बलवीर जादौन, आशु
यादव, अरूण चैहान, मुख्य रहे। वार्ड 1 में सूर्य प्रताप सिंह व मोहित,
2 में राधेमोहन व वृजेन्द्र सिंह चैधरी, 3 में हिमांशु गुप्ता
व शशिकांत, 4 में आकाश खरे व विप्लव भास्कर, 5 में राहुल कश्यप
और अमन गुप्ता, 6 में अमित द्विवेदी व रामसिंधु गुर्जर, 7
में दीपक ठाकुर व अनुभव जादौन, 8 में रोहित कक्का और
दिनेश दीक्षित, 10 में आशुतोष तिवारी और
धर्मेन्द्र सिंह चंदेल, 11 में राहुल द्विवेदी व देवेन्द्र
प्रताप, 12 में आंशु गुर्जर और शिवाजी गुर्जर, 13 में
सिन्टू व अरूण कुमार, 14 में राम द्विवेदी, 15 में प्रशुन
पोरवाल व सुर्यान्शू मिश्रा, 17 में प्रवीण तिवारी
व अमन श्रीवास्तव, 18 में प्रशांत द्विवेदी व
कन्हैया तिवारी, 19 में प्रथम द्विवेदी व प्रभाव
दुबे, 20 में अर्पित गुप्ता व सुवेन्द्र सिंह, 21 में विजय वर्मा व मोनू
यादव, 22 में सोनू यादव व रोहित गुप्ता, 23 में आशीष
गुर्जर व ओम सिंह गुर्जर, 24 में सोनू देव व तरूण ंिसह, 26 में रजत
सेंगर व राहुल यादव, 27 में पुनीत तिवारी व
अखिलेश भदौरिया, 28 में अनुपम मिश्रा आदि को संगठन का दायित्व सौपा
गया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment