इश्क में पकड़े विधुत जे ई

जालौन :-इश्क में पकडे विधुत जे ई की जमकर पिटाई के बाद चोरी के आरोप मैं पुलिस के हवाले किये गये आज रात्रि 12 मोहल्ला गणेशजी मै विधुत जे ई राज कुमार की इश्क मै पिटाई. की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर विधुत जे ई को छुडाया तब मोहल्ला बालों ने जे ई पर चोरी का आरोप लगाया मामले की नजाकत को देख पुलिस जे ई को लेजाकर कोतवाली मैं बन्दकर दिया मामला गम्भीर होने के कारण पुलिस कोई भी कदम बड़े ही सूझबूझ से उठाना चाहती है विधुत अधिकारी की यह पहली घटना नही बताई जा रही जिस घर में रहते उसी घर मैं छेद करने के कई बार मामले सामने आये थे लेकिन पुलिस तक पहुंचने वाला यह पहला मामला है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment