गृह मंत्री के सामने खुल सकती है सीआरपीएफ में चल रहे भृष्टाचार की पोल

नीमच-आज नीमच सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नीमच पहुँच रहे है । वह आज और कल नीमच में रहेंगे । सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार गृह मंत्री के सामने सीआरपीएफ से ही कुछ सेवानिवृत कर्मचारी सीआरपीएफ में चल रहे भरष्टाचार की पोल खोल सकते है । सीआरपीएफ नीमच में किस प्रकार से सप्लाई के नाम पर मोटी कमीशन खोरी चल रही है । किराने के सप्लाई से लेकर हर चीज में कमीशनखोरी चल रही है । नीमच के कुछ दलाल प्रवर्ति के लोगो ने सीआरपीएफ में कमीशनखोरी को बढ़ावा दे रखा है और यह सीआरपीएफ के अधिकारियो के खासम खास बने हुए है । सीआरपीएफ में जो भी सप्लाई होती है वोअत्यधिक दामो पर होती है । वर्षो से कुछ दलालो के चंगुल में फंसकर जिम्मेदार अधिकारी भी अपना कर्तव्य भूलकर इनके जाल में उलझ जाते है । वहीं रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र में तो हालात और भी बदतर है यहाँ जो रंगरूट प्रशिक्षण के लिए आते है उन्हें बाय आर्डर कई ऐसी चीजे खरीदवा दी जाती है जिनकी उन्हें आवश्यकता ही नहीं है साथ ही इन्हें जो चीजे बाय आर्डर खरीदवाई जाती है उनके दाम लगभग बाजार मूल्य से दुगने होते है । खाने पीने और रहने में ही यहाँ प्रशिक्षण लेने आये रंगरूटो की तनख्वाह साफ हो जाती है । इन लोगो को बाहर से कटा जानवरो का मीट नियनविरुद्ध तरीके से खिलाया जाता है और इसकी आड़ में इन्हें बुड्ढे जानवरो और पहले से मरे जानवरो का मीट भी परोसा जा रहा है । मेले के नाम पर भी यहाँ के अधिकारी तगड़ा मंजा सूत रहे है । सीआरपीएफ जैसी महान सेना के अधिकारी भी गले गले तक भ्र्ष्टाचार में डूबे हुए है । सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार कोई सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा व्यक्ति ही इन सारे कारनामो की पोल गृह मंत्री के सामने खोल सकता है ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment