कृषि मंत्री के बयान से किसानों में आक्रोश, मंत्री का पुतला फूंक जमकर किया प्रदर्शन

उरई। संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा किसानों
के लिए दिये गये विवादित बयान के कारण किसानों को गहरा आघात पहुंचा
है उनके विवादित बयान के बाद से किसानों में आक्रोश पनप गया जिसके
फलस्वरूप आज जिले में भारतीय किसान यूनियन के बैनर
तले करीब आधा सैकड़ा किसानों ने कलैक्ट्रेट परिसर में
जमकर नारेबाजी की और कृषि
मंत्री का पुतला फंूककर जिलाधिकारी के माध्यम्
से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि
संसद भवन में भारत सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह
द्वारा जो बयान दिया गया वह वास्तव में हैरतअंगेज था किसानों ने कहा कि
मंत्री के पद पर बैठे ऐसे लोगों को किसानों से कोई
हमदर्दी नहीं है। इसका स्पष्ट उदाहरण है
कृषि मंत्री ने लगातार हो रही किसानों
की आत्महत्याओं के मामले में यह कहकर पल्ला छाड़
लिया कि किसान कर्ज के बोझ से नहीं बल्कि वह अपने
नपुंसकता, ड्रग्स एवं प्रेम प्रसंगों के कारण आत्महत्यायें कर रहें
हैं। उनके इस बयान से देश के किसानों को गहरा आघात पहुंचा है।
किसानों का कहना है कि हम दिनरात एक कर लोगों के लिए अन्न का
प्रबंध करते हैं। हमारे देश को भी कृषि प्रधान देश कहा
जाता है। जिसमें किसानों का नाम सर्वोच्च है। किसानों के इतने बलिदान के
बाद भी उनपर इस तरह की
टिप्पणी करना अतिनिंदनीय है। कृषि
मंत्री के बयान को सुनकर किसान बौखला गये और आज
भारतीय किसान यूनियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बलराम सिंह लंबरदार की अगुवाई में कलैक्ट्रेट जा पहुंचे
जहां उन्होंने कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के खिलाफ जमकर
मुर्दाबाद के नारे लगाये और वहीं प्रागंण में कृषि
मंत्री का पुतला फूंक डाला। बाद में किसानों द्वारा
प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी
को सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि उक्त
मंत्री को उनके पद से हटाकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज
किया जाये और जेल भेजा जाये। ज्ञापन में यह भी कहा
गया कि अगर उक्त मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई न
की गई तो देश का किसान आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा
जिसकी पूरी जिम्मेदारी
मानीनय् प्रधानमंत्री महोदय की
होगी। इस प्रदर्शन के दौरान बलराम सिंह लंबरदार के
अलावा डा. दुजेन्द्र, ताराचंद्र इमिलिया, केशवान सिंह, राजीव
गढ़र, नेतसिंह, राजकुमार, मुन्ना व देव सिंह जालौन आदि लोग मुख्य रूप
से मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी 9005208607

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment