सपाइयों ने अपने ही विधायक का फूंका पुतला

 आज समाजवादी पार्टी में अन्ताकलह खुलकर सामने आया सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया ।
नगर अध्यक्ष को हटवाने के मामले को लेकर आज कार्यकर्ताओं ने गांधी चबूतरे पर सदर विधायक दयाशंकर वर्मा का पुतला फूंककर उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बाद में नगर उपाध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक में कहा गया कि विधायक पार्टी के हित में काम नहीं कर रहे हैं। गैर जिम्मेदार को नगर अध्यक्ष बनवाया जाना बेहद गलत बात है। इससे कार्यकर्ता हतोत्साहित हैं।
नगर अध्यक्ष पद पर जमालुद्दीन पप्पू को हटवाकर भानु वर्मा को पद दिलाने से नाराज़ हैं सपाई। वहीँ सपा विधायक ने आरोपों को निराधार बताते हुये कहा कि इस बदलाव में मेरी कोई भूमिका नही है।

रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी 9005208607

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment