कारगिल विजय दिवस पर करैरा में सैकड़ो लोगो ने किया रक्त दान

"सृजन" संस्था ने घर घर जाकर किया लोगो को रक्त दान के लिए प्रेरित

 सृजन संस्था की पहल रंग लाई जनप्रतिनिधि, पुलिस, समाज सेवी संस्थाये ,ब्यबसायी' युवा वर्ग, मातृशक्ति व सभी वर्ग के लोगो में दिखा रक्त दान के प्रति उत्साह

गहोई धर्मशाला करैरा पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला रक्त दान कुल 181 लोगो ने किया रक्त दान

दिनारा-नव गठित सृजन संस्था दुआरा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लोगो को रक्त दान के लिए घर घर जाकर प्रेरित करने की पहल रंग लाई सैकड़ो लोगो ने किया रक्त दान सृजन के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रमोद भारती संरक्षक सुरेश बंधू सतीश श्रीवास्तव ने बताया की सृजन की यह शुरुआत है अगर ईश्वर की कृपा बड़ो का आशीर्वाद व सभी वर्ग के लोगो का प्यार और सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो हमारी सृजन संस्था आने वाले समय में देश व समाज हित में राष्ट्रीय स्तर तक कई काम करेंगी इस पुनीत अवसर पर जनहित की भावना रखने वाले जनप्रतिनिधियो व शासकीय सेवको एवम् समाज सेविओ ने रक्त दान कर अन्य लोगो का रक्त दान करने के लिये हौसला बढ़ाया
जिन्होंने रक्त दान किया रणवीर सिंह रावत पुर्व जिला अध्यक्ष भाजपा शिवपुरी श्री मती जयकुमारी गुप्ता वाणिज्यकर निरीक्षक-ग्वालियर प्रमोद भारती केन्द्रीय अध्यक्ष सृजन संस्था दिनेश परिहार जिला पंचायत सदस्य श्री मती शशि वाला परिहार जिला पंचायत सदस्य इनके पति हरिशंकर परिहार दोनों ने एक साथ किया रक्त दान सपना दुबे जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा शिवपुरी जय प्रकाश सोनी मार्केटिंग अध्यक्ष करैरा नफीस खान अध्यक्ष सहकारी बैंक करैरा जय जय वकील विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत करैरा किशन यादव अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा करैरा संजय नीखरा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नवयुवक मंडल रिंकू अग्रवाल रतन सर्राफ ज्वलर्स करैरा हेमंत जैन सहारा इंडिया मैनेजर करैरा एवम् इनकी पत्नी श्री मती सीमा जैन ने भी किया रक्त दान श्री मती पूजा शर्मा अध्यापक एवम् इनके Vपति विनोद शर्मा दोनों ने एक साथ किया रक्त दान संजय बिलैया पत्रकार जनसेवा मेल करैरा के के गुप्ता उपाध्यक्ष व विशाल कुचया सचिव युवा जागृति करैरा और भी सभी वर्ग के लोगो ने किया रक्त दान

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment