अब बड़े माफियाओं पर कसेगा शिकंजा

उरई। पुलिस अधीक्षक एन. कोंलान्ची ने बताया
कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वह पूरी
तरीके से मुस्तैद है और उनकी
टीम भी उनके निर्देशों पर जाबांजी
का परिचय दे रही है। उनका कहना था कि पकड़े गये लोगों
से बाद में भी पूुंछतांछ जारी रहेगी
फिलहाल कि पूंछतांछ में उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित कर
सूचीबद्ध कर लिया है जिनके द्वारा इन मौत के सामानों का
सौदा किया जाता रहा है। अब वह दिन दूर नही कि जब
पुलिस के हाथों में मौत का तांडव रचाने वालों की गर्दन
होगी। पुलिस अधीक्षक के कड़े तेवरों से साफ
जाहिर है कि अवैध कारोबारी अब किसी हाल में
बच नही पायेंगे।

रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी 9005208607

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment