मुठभेड़ में मारा गया टॉप माओवादी कमांडर

-सीपीआई माओवादियों की बिहार, झारखंड और नॉर्थ छत्तीसगढ़ की स्पेशल कमिटी के सेक्रेटरी सिल्वेस्टर मिंज पर था 15 लाख का ईनाम

झारखंड के गुमला जिले स्थित चैनपुर थाना क्षेत्र के दीपाटोली गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों और माओवादिओं के हुई भीषण मुठभेड़ में माओवादी कमांडर सिल्वेस्टर मिंज मारा गया। सिल्वेस्टर पर 15 लाख रुपये का ईनाम था। इस मुठभेड़ में सिल्वेस्टर का एक प्रमुख सहयोगी और 5 लाख का इनामी दिलबर नायक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने माओवादियों के पास से एक एके-47 और एक 315 राइफल बरामद की है। सीआरपीएफ की झारखंड रेंज के आईजी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सिल्वेस्टर और उसके साथी गांव में रात बिताने के लिए आए थे। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई जिसके बाद तुरंत एक टीम को गांव में छापे के लिए भेज दिया गया। टीम ने गांव को पूरी तरह घेर लिया और नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस के प्रवक्ता एडीजी (ऑपरेशन) एनएस प्रधान ने बताया कि सिल्वेस्टर सीपीआई माओवादियों की बिहार, झारखंड और नॉर्थ छत्तीसगढ़ की स्पेशल कमिटी का सेक्रेटरी था। पुलिस सिल्वेस्टर की मौत को बड़ी सफलता मान रही है। उनका मानना है कि इससे नक्सली गतिविधियों को करारा झटका लगेगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment