धनौरा -गजरौला मार्ग पर चलने वाली मेक्स भूसे की तरह सवारियाँ भर कर मौत को न्यौता दे रही है । अमरोहा --जनपद के धनौरा -गजरौला मार्ग पर चलने वाली मेक्स गाड़ीया पुलिस के सामने ही भूसे की तरह सवारियां अन्दर तो भर ही रहे है लेकिन बाहर भी लटका कर तीव्र गति से दौड़ रही है जो आये दिन कितनो को इस संसार से अलविदा करा देते है लेकिन पुलिस और उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सो रहे है रिपोर्ट-- दीपक शर्मा
गजरौला
0 comments:
Post a Comment