मायावती को झटका, कांशीराम के भाई बनाएंगे नई पार्टी

Breaking news(information)

लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। कांशीराम के आदर्शो पर चलने वाली पार्टी के सामने कांशीराम के भाई एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं।
खबर है कि कांशीराम के भाई दरबारा सिंह और पिछले दिनों बसपा से निकाले गए दद्दू प्रसाद मिलकर यह पार्टी बनाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इनकी पार्टी नाम बहुजन संघर्ष पार्टी होगा जिसका नारा होगा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय।
सूत्रों के अनुसार बहुजन संघर्ष पार्टी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के चुनावों में उतरेगी। बहुजन संघर्ष पार्टी के बनने को मयावती के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment