छुरी संग गिरफ्तार

कोंच। कोतवाली पुलिस ने आज सुबह एक व्यक्ति को छुरी संग गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आराजी लेन इलाके में 132 केवी बिजली घर के पास दरोगा राजवीर सिंह ने एक व्यक्ति को संदिग्ध हालातों में देखा तो उसे पकड़ कर जब खानातलाशी ली तो उसके पास से छुरी बरामद हुई। पकडे गये व्यक्ति का नाम जाकिर पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी आराजीलेन बताया गया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment