जागरूकता! सक्रिय जनता ने पकडे दो शातिर अपराधी

"सिपाही अजय शर्मा और सुमित पहुचे मौके पर"

कोंच(जालौन):- काफी समय से क्षेत्र मे पैर जमाये कृत्रिम शुद्ध घी के गोरख धन्धे के गिरोह के दो शातिर सदस्य आज जनता की जागरूकता और सक्रियता से पकडे गये है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब ८:१५ पर पंचानन चौराहे से कैलिया रोड वाले वाईपास पर नसरूल्ला की बगीया के पास क्षेत्र की जागरूक जनता ने दो व्यक्तियो को कृत्रिम शुद्ध घी के दो तीन के साथ उस समय पकड लिया जब ये दोनो व्यक्ति मोटर साईकिल महिन्द्रा सेन्टूरो न० यू०पी० ९२ क्यू ७५१० से पंचानन की ओर सप्लाई देने जा रहे थे। फिर जनता ने पकडे गये दोनो व्यक्तियो को मौके पर पहुंचे सिपाहियो अजय शर्मा और सुमित के हवाले कर दिया।
ये है पकडे गये व्यक्ति

- जनता द्वारा पकडे गये व्यक्तियो सेे जब नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रोहित पुत्र मुरारीलाल बहरे निवासी भुजरैया चौराहा कोंच और दूसरे ने अपना नाम नीलू रेजा पुत्र रामबिहारी नि मु प्रताप नगर कोंच बताया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment